The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

शासकीय मेडिकल कालेज हॉस्पिटल पेण्ड्री कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए पूरी तरह तैयार : कलेक्टर

Spread the love
“उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

राजनांदगांव । कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने काविड-19 संक्रमण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पेण्ड्री स्थित शासकीय मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में चिकित्सकों की बैठक लेकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के केस अचानक बढऩे पर इलाज के लिए डॉक्टर तैयार रहें। उन्होंने बताया कि शासकीय मेडिकल कालेज हॉस्पिटल कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए पूरी तरह तैयार है। हॉस्पिटल में चिकित्सक सहित स्वास्थ्य संसाधन, वेटिंलेटर, ऑक्सीजन, बेड, दवाई की समुचित व्यवस्था कर ली गई है। कोविड संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि डॉक्टर कोविड संक्रमण से सावधानी रखते हुए मरीजों का उपचार करें। हॉस्पिटल में कोविड मरीजों के आने व जाने के लिए अलग से प्रवेश द्वार होना चाहिए। प्रतिदिन अस्पताल में उपलब्ध बेड और भर्ती मरीजों की रिपोर्ट की जानकारी दें। इस अवसर पर मेडिकल कालेज की डीन डॉ. रेणुका गहिने, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय, संयुक्त कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, मेडिकल कालेज अधीक्षक डॉ. संदीप चंद्राकर, डीपीएम गिरीश कुर्रे, जिला ई-प्रबंधक सौरभ शर्मा, अवीन चौधरी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *