यात्री बनकर गांजा तस्करी करते अंतरराज्यीय गांजा तस्कर चढ़े रेलवे पुलिस के हत्थे,2 लाख गांजा जब्त
रायपुर।राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन में जीआरपी ने मुखबीर की सूचना पर 2 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 लाख का गांजा जब्त किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 16 अप्रैल को जीआरपी को मुखबीर से सूचना मिला कि गाडी संख्या 12807 समता एक्स.के सामान्य कोच संख्या डी -3 में 02 व्यक्ति 03 पिट्ठू बैग में मादक पदार्थ गांजा लेकर यात्रा कर रहे है।जिसके बाद रेल्वे स्टेशन रायपुर प्लेटफार्म नं. 02 पर पहुंचकर गाड़ी संख्या 12807 समता एक्स. के आगमन पर मुखबीर द्वारा बताये हुलिया के 02 व्यक्ति उक्त कोच से उतर कर आगे की ओर जा रहे थे। पूछताछ करनें पर उन्होंने अपना नाम जयंत कुमार खर्सल पिता लक्ष्मीप्रसाद खर्सल 37 वर्ष निवासी वल्दीयामाल थाना जुनाग जिला कालाहांडी (ओडिसा) तथा गगन बारिक पिता श्याम सुंदर बारिक उम्र 37 वर्ष निवासी गौरांग थाना धरमशाला जिला जाजपुर (ओडिसा) का निवासी बताये। पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर पैकेटों में भरा मादक पदार्थ गांजा 15 किलों अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये मिला। जिसे टिटिलागा से रायपुर गाड़ी संख्या 12807 समता एक्स. से लाना बताया उपरोक्त पैकेटों को मौके पर उपस्थित गवाहों के समझ जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
”संजय चौबे”