इन्वेस्टकुल: शिक्षा, निवेश और आर्थिक उन्नति पर वार्तालाप का आयोजन
भिलाई। छत्तीसगढ़ के स्टील सिटी में इन्वेस्ट फॉर -एडू के द्वारा इन्वेस्कुल एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है, जिसके जरिये परिजन अपने बच्चों के भविष्य की प्लानिंग कर सकते है। बता दें कि इस एप्प के माध्यम से सारी जानकारी मिल जाएगी।
एप्प के संचालको ने बताया कि सभी माता -पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा बेहतरीन शिक्षा ग्रहण करें और अपना भविस्य उज्जवल बनाये। लेकिन सही जानकारी नहीं मिलने और अनियमित निवेश की वजह से सपना अधूरा रह जाता है। इन्वेस्ट फॉर लाये है इन्स्टकुल हमारे शहर में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम जहाँ आप बच्चों की शिक्षा की सम्पूर्ण यात्रा को समझ सकेंगे। सीईओ रोजी एफजल बताती है. शिक्षा की पनिंग में आमूल मूल परिवर्तन करने की आवश्यकता है। शिक्षा की गुणवत्ता जो हर भारतीय से सम्बद्ध सबसे गंभीर पहलू है को तत्काल संबोधित करने के लिए ही इन्वेस्टर की शुरुआत की गयी है सही समय पर जीवन के सारे लक्ष्यों, जैसे कि बच्चों की उच्च शिक्षा और शादी, आर्थिक सुरक्षा पर रिटायरमेंट को पाने का एकमात्र जरिया निवेश है। इन्वेस्ट फॉर पडू द्वारा आयोजित यह वार्तालाप इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया है जहाँ अभिवावकों के सारे सवालों का जवाब दिया वह स्नातक एवं स्नातकोत्ता शिक्षा की प्लानिंग हो, बाजार के उतार-चढ़ाव को समझना बेहतरीन पोर्टफोलियो बनाना, अनदेखे एवं अतुलित आर्थिक खतरों से सुरक्षा, वेल्थ- क्रिएशन या निवेश के मूल को जानता। कार्यक्रम के पहले वक्ता आदित्य अगरवाला सीएनबीसी टीवी 18, ईटी नॉव लूमबर्ग क्विंट, ईटी मार्केट और मनीस्ट्रॉल जैसे चैनलों पर आने वाले रिसर्व स्पेशलिस्ट है। दूसरे वक्ता श्री तुषार बोपचे आईआईएम कलकत्ता के योग्यता प्राप्त है जो फाइनेंस मार्केट की बड़ी कंपनियों यस सिक्योरिटीज, आईआईएफएल, रिलायंस कैपिटल और इंडियाबुल्स में काम कर चुके ही आयोजन समिति में आर के मुखर्जी, नीरज खरिया, मनोज शर्मा, सभी बिसल पीयूष अग्रवाल और विकल्प दुबे शामिल रहे। कम्पनीको विजन साझा करते हुए सुधार बताते हैं. आइफोर इन्वेस्टकुल भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा जनता के बीच आकर जनता के लिए काम करना ही हमारा उद्देश्य है।”
इस कार्यक्रम होटल एवालौन में 1 दिसम्बर 2022 को आयोजित किया गया।