The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

टंकी निर्माण व पाइपलाइन का काम शुरू नहीं करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करें: कलेक्टर

Spread the love
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी। जलजीवन मिशन के तहत गठित जिला जल एवं स्वच्छता समिति की 32वीं साप्ताहिक समीक्षा बैठक आज सुबह दस बजे कलेक्टर पी.एस. एल्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को ऐसे ठेकेदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, जिन्होंने विभिन्न पेयजल योजनाओं के लिए निर्धारित समय-सीमा बीत जाने के बाद भी टंकी निर्माण तथा पाइपलाइन बिछाने का कार्य अब तक शुरू नहीं किया है। साथ ही जलजीवन मिशन के पोर्टल में एमआईएस की डाटा एंट्री में एकरूपता लाने के लिए निर्देशित किया, ताकि आंकड़ों में समानता रहे।कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह आयोजित बैठक में कलेक्टर ने मिशन अंतर्गत रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजनाओं, सिंगल विलेज जलप्रदाय योजनाओं तथा सोलर आधारित जलप्रदाय योजनाओं की प्रगति की विकासखण्डवार तथा क्रमवार समीक्षा की। उन्होंने सभी कार्यों के निर्माण में और अधिक तेजी लाने के निर्देश कार्यपालन अभियंता सह सदस्य सचिव को दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने तकनीकी स्वीकृति प्राप्त तीन सिंगल विलेज योजना की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया, साथ ही माघी पुन्नी मेला-2022 में मिशन के प्रचार-प्रसार एवं स्थापना कार्य व्यय हेतु 94 हजार रूपए की राशि का भी अनुमोदन प्रदान किया। बैठक में जिला पंचायत की सी.ई.ओ. प्रियंका महोबिया ने जिले में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों जैसे स्वीकृत केन्द्र, निर्माणाधीन तथा किराए के भवन में संचालित केन्द्रों का अलग-अलग उल्लेख करते हुए सूची कार्यपालन अभियंता को शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *