The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhPolice Department

20 आईपीएस अफसरों को पदोन्नति, राजेश मिश्रा स्पेशल डीजी, दीपांशु काबरा एडीजी

Spread the love

रायपुर।छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के 20 अफसरों को पदोन्नति दी है। इसमें 1990 बैच के राजेश कुमार मिश्रा को विशेष पुलिस महानिदेशक के वेतनमान पर पदोन्नति दी गई है। राजेश कुमार मिश्रा अभी राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला के संचालक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं 1997 बैच के अफसर दीपांशु काबरा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) के वेतनमान पर पदोन्नति दी गई है। दीपांशु काबरा जनसंपर्क विभाग के आयुक्त के अलावा परिवहन विभाग के भी आयुक्त हैं। गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश के मुताबिक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत 1997 बैच के आईपीएस जयदीप सिंह को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वेतमान, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ 2004 बैच के अफसर अभिषेक पाठक एवं अंकित गर्ग को आईजी वेतनमान। 2004 बैच के विशेष सचिव गृह विभाग मंत्रालय नेहा चंपावत, प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव, दुर्ग एसपी बद्रीनारायण मीणा, डीआईजी सीआईडी, पीएचक्यू डॉ. संजीव शुक्ला को आईजी वेतनमान पर पदोन्नत किया गया है। 2009 बैच के आईपीएस अफसर सरगुजा एसपी अमित तुकाराम कांबले, एसपी प्रखर पांडेय (मुख्यमंत्री सुरक्षा), मनीष शर्मा सहायक पुलिस महानिरीक्षक (पीएचक्यू), डी. रविशंकर सेनानी 10वीं वाहनी छसबल सूरजपुर, 2008 बैच के आईपीएस अफसर बिलासपुर एसपी पारुल माथुर, रायपुर एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल, 6वीं वाहिनी छसबल रायगढ़ के दाउलूरी श्रवण, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (पीएचक्यू) मिलना कुर्रे, बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप, सेनानी 2री वाहिनी छसबल सकरी बिलासपुर केएल ध्रुव, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत 2008 बैच के नीथू कमल को डीआईजी वेतनमान पर पदोन्नत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *