लो.नि.वि. श्रमायुक्त दर अस्थायी श्रमिकों के लिए विकास उपाध्याय की पहल

Spread the love


रायपुर । सर्वे विभागी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने संसदीय सचिव विकास उपाध्याय जी से मुलाकात कर, उनके समक्ष अपने पक्ष में आ रही विभिन्न विभागीय समस्याओं को रखा।
श्री उपाध्याय ने गंभीरता पूर्वक समस्त विषयों को समझ कर लो.नि.वि. के दैनिक आधार पर वेतन पाने वाले श्रमायुक्त दर के कार्यरत समस्त लगभग 5000 अस्थायी श्रमिको के हित में हर संभव सार्थक पहल करने की बात कही एवं विभागीय संसदीय सचिव होने के नाते शासन के समक्ष श्रमिको के समस्त पीड़ा, हितो, विषयों को जो नियमानुसार उचित होंगे पहुंचाने व उसके क्रियान्वन करवाने का आश्वासन दिया। इसी तारतम्य में उन्होंने में लो.नि. वि. सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी जी को श्रमिकों के हित में ईपीएफ राशि की हर माह कटौती नियमानुसार प्रारंभ करने के लिए पत्र भी लिखा। भविष्य में इस पर विभागीय सचिव महोदय से स्वयं विषय को समझ, चर्चा कर के इसके शीघ्र निराकरण करवाने हेतु हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया।
श्री उपाध्याय ने समस्त मौजुदा श्रमिको को छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश भैया पर अपना सम्पूर्ण भरोसा बनाए रखने को कहा तथा आगामी समय में लो.नि. वि. के श्रमिको के हित में बेहतरीन निर्णय होने का अनुमान व्यक्त किया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष सोमनाथ साहू , प्रवक्ता सत्यम शुक्ला , संगठन मंत्री धनेश्वर सिन्हा, उपाध्यक्ष वेंकटेश वर्मा, कार्यालय प्रभारी आकाश दीप राठौड़, भूषण साहू, लक्ष्मण सिन्हा, रघुनंदन साहू, सहित अन्य बहुत से श्रमिक साथीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.