कुकदूर प्री मेट्रिक आदिवासी बालिका छात्रावास में रहते है प्रभारी के पति, बनयान पहनकर घूमते है बाहर, यह बड़ी लापरवाही
”दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा । कुकदूर के आदिवासी छात्रावास में अधिकच्छिका का पति यानी कन्या छात्रावास में रात व दिन में पुरुष भी रहता है। जबकि कन्या छात्रावास में किसी भी पुरुष को रात रुकने का परमिशन नही है साथ ही दिन में भी बिना परमिशन के पुरुष अंदर नही जा सकता है। इसके बाद भी कुकदूर के आदिवासी कन्या छात्रावास में प्रभारी का पति साथ मे रहता है। वही किसी भी टाइम दिन में भी पहुच जाता है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। एक वीडियो वायरल हो रहा है उसमें प्रभारी का पति बनयान पहने हुए, छात्रावास के कमरे में खड़े होकर चाय पीते हुए बात कर रहा है। जबकि यहां गल्स रहते है। इसके बाद भी बनयान पहनकर प्रभारी का पति बाहर निकल जाता है। यह गम्भीर मामला है। इसके बाद भी कोई करवाई नही हुई है।
पति को भी मिला है क्वाटर, पर रहता है छात्रावास में
मजे की बात यह है कि छात्रावास प्रभारी की पति भी कुकदूर में ही शासकीय कर्मचारी है और उसे भी रहने सरकारी क्वाटर मिला हुआ है। लेकिन पति अपने क्वाटर में न रहकर वह छात्रावास में आकर रहता है। और किसी के आने पर वह आपत्तिजनक कपड़ो में बाहर निकल जाता है। इसकी शिकायत गांव के लोगो ने की है, पर अब तक कोई कार्रवाई नही की गई है। प्रशासन के करवाई के लेट होने से कोई अप्रिय घटना न हो जाये। यह डर में सब रह रहे है। वही इस विषय पर प्रभारी अधिकारी मोनिका मैंम आदिमजाति विकास विभाग से चर्चा किया गया तो वह जांच कर जल्द करवाई करने की बात कही है।