नशे में धुत्त ट्रक चालक ने नाका तोड़ा और नाका कर्मी को किया घायल
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। भानूप्रतापपुर कन्हार गांव नाका के पास ट्रक चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते नाका को तोड़ नाका कर्मी को भी घायल कर दिया है। ट्रक के अनियंत्रित होने के बाद लोगों में भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार केवटी की तरफ से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 19 बीएच 9454 के चालक राकेश वर्मा पिता रोहित वर्मा 26 वर्ष पारा गांव खुर्द जिला राजनांदगांव डोंगरगढ़ के द्वारा नशे में ट्रक को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए भानुप्रतापपुर से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर कन्हारगांव नाका के पास नाका को तोड़ते हुए नाका कर्मी अर्जुन मंडावी पिता पहलाद मंडावी 58 वर्ष शंकर नगर नगर निवासी को घायल कर दिया घायल नाका कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279,337,427,185 तहत मामला दर्ज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.यह घटना बड़े हादसे का सबब बन सकती थी घटना के वक्त उक्त स्थान पर भीड़ कम थी. अन्यथा जिस तरह से तेज रफ्तार में ट्रक अनियंत्रित हुआ था, उससे दर्जनों लोग चपेट में आ सकते थे और बड़े हादसे का सबब बन सकता था. हालांकि मौके पर आसपास में रहे दर्जन भर लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. इस तरह दर्जन भर लोग बाल-बाल बच गए।