हरदी बाजार से दीपका जाना आना हुआ मुश्किल, रोड पर रोज हो रही जाम की स्थिति

Spread the love

कोरबा । हरदीबाजार से दीपका जाने वाले मुख्य मार्ग पर लगातार भारी वाहनों का दबाव बढ़ते ही जा रहा है कुछ समय पहले हरदीबाजार से दीपका जाने के लिए बाईपास रोड का निर्माण किया गया था लेकिन आज वह बाईपास ऐसी स्थिति में आ गया है कि हरदीबाजार वालों को दीपका जाने के लिए बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।हरदीबाजार से दीपका जाने वाली यात्री बसें, स्कूल बस, एंबुलेंस भी हरदीबाजार से दीपका नहीं जा पा रही हैं। हरदीबाजार से दीपका जाने वाले मार्ग पर रोड पर भारी वाहनों का लगातार जाम लग रहा है। दीपका थाना के पास ऐसी स्थिति निर्मित हो गई है कि भारी वाहन बेतरतीब खड़ी रहती हैं जिससे वहां से पार होना मुश्किल होते जा रहा है।

हरदीबाजार से दीपका एसईसीएल में ड्यूटी करने वाले कर्मचारी और अन्य कार्यों के लिए भी दीपका जाने वालों के लिए बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हरदीबाजार से दीपका रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है जहा कुछ समय पूर्व एसईसीएल द्वारा गड्ढों को मरम्मत कर खानापूर्ति किया गया था जो अब फिर गड्ढे हो गए हैं।दीपका थाना के पास ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है जिसे एसईसीएल प्रबंधन को चाहिए कि गाड़ियों को खदानों के अंदर ले जाने के लिए जगह दे या फिर रोड पर खड़ी गाड़ियों के लिए यार्ड बनवाया जाए ताकि भारी वाहन रोड पर खड़ी ना हो जिससे आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना ना पड़े।

हरदीबाजार से दीपका जाना इतना मुश्किल हो गया है कि चारपहिया वाहन तो दूर की बात दोपहिया वाहन में भी हरदीबाजार से दीपका जाना मुश्किल होते जा रहा है। हरदीबाजार से दीपका जाने वाले रोड पर यदि जाम लगा हुआ है तो दूसरे रोड पर हरदीबाजार से गेवरा,गेवरा से शक्तिनगर होते हुए दीपका जाना पड़ रहा है जोकि 20 किलोमीटर घूमना पड़ रहा है जबकि हरदीबाजार से दीपका 5 किलोमीटर ही है। इस तरह की स्थिति बार-बार निर्मित हो रही है। हरदीबाजार से दीपका जाने पर दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती हैं।

“बी.एन यादव की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.