शिक्षक के घर से नगदी सहित लाखों के गहने चोरी
”संजय चौबे”
बालोद। जिले में एक शिक्षक के मकान का ताला तोड़कर सोने,चांदी के गहने समेत नगदी रुपये कुल अनुमानित कीमती 3 से 4 लाख की चोरी हो गई है। घटना की रिपोर्ट थाने बालोद थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक अटल विहार कालोनी सिवनी क्वाटर नंबर JR MIG नंबर 85 निवासी गुन्जन लाल रामटेके 34 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी शिक्षक के पद पर माध्यमिक शाला करीयाटोला (कुसुमकसा) में सन 2013 से पदस्थ है। 3 मई को पत्नी के साथ ग्राम हल्दी गया था। 5 मई को वापस आया तब बाउड्रीवाल के गेट का ताला खोलकर अंदर गया तब मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टुटा हुआ मिला,अंदर जाकर देखने पर आलमारी का लॉक टुटा हुआ था तथा कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी चेक करने पर उसमें रखे सोने का चुड़ी,2 जोड़ी नेकलेश,झुमका,टाप्स,तीन जोड़ी बच्चों का टाप्स, सोने का मंगलसूत्र 04 जोडी, सोने का लाकेट 02 नग, चांदी का पायल 02 जोडी, चांदी का बिछिया 03 जोडी, चांदी का हाप करधन 01 नग, चांदी का चम्मच, गिलास, कटोरी 01-01 नग, बच्चों का चांदी का पायल 04 जोडी, बच्चों का चांदी का चुडी 04 जोडी उपरोक्त सोना चांदी के जेवरातों का मेरे पास कोई रशीद नही है उक्त जेवरात गिफ्ट एवं परिवार वालों द्वारा दिया गया था। तथा गुल्लक में 5-10 रूपये का चिल्लर पैसे लगभग 3,000/- रूपये एवं नगदी रकम 2,000/- रूपये को काई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।

