धागा कंपनी का मैनेजर कलेक्शन के 16 लाख 50000 रुपये लेकर हो गया फरार,मामले के जांच में जुटी पुलिस
”संजय चौबे”
रायपुर। धागा कंपनी का मैनेजर फर्म का 16 लाख 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। मामले की रिपोर्ट मंदिरहसौद थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक स्वर्णभूमि आमासिवनी मदिरहसौद निवासी प्रदीप जैन 56 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम उमरिया मंदिर हसौद रायपुर में श्रेणिक राजा इण्डस्ट्रीज एल.एल.पी. के नाम से धागा बनाने की फैक्ट्री है,जिसमे बोरा सिलाई का धागा बनता है। इस कंपनी में प्रार्थी तथा श्रेणिक राजा जैन, श्रीमती सुनीता जैन फर्म में पार्टनर है। कंपनी में मैनेजर एवं केशियर का काम के लिए मीतेश लाखोटिया पिता संतोष लाखोटिया उम्र 30 साल निवासी विकास विहार बस्ती रायपुर को रखा गया था। 3 मई 22 को फैक्ट्री के धागा का बिक्री रकम 16,50,000 रूपये मैनेजर मीतेश लखोटिया कलेक्शन करके लाया था। जिसे दूसरे दिन कंपनी के फर्म के खाता बैंक ऑफ महाराष्ट्र देवेन्द्र नगर रायपुर जमा करना था। मीतेश 4 मई को फर्म का 16 लाख 50 हजार रुपये लेकर 11.00 बजे रुपये जमा करने बैंक गया था। लेकिन काफी देर हो जाने के बाद भी वह वापस नही आया तब प्रार्थी ने उसे कॉल किया तो उसने गाड़ी खराब हो जाने की जानकारी दी। तथा गाड़ी बनते ही बैंक में रुपये जमा करके वापस आने की बात कही। इसके बाद काफीस समय बीत जाने के बाद भी वह नही आने पर उसे प्रार्थी ने कॉल किया तब उसका नंबर बंद बता रहा था।इस पर मीतेश लाखोटिया की नियत पर शक होने लगा। वह तुरंत उसके घर रायपुरा स्थित निवास स्थान गया किन्तु वहां पर भी मीतेश लाखोटिया नही मिला। इसके पश्चात उसने पुन: कई बार मीतेश लाखोटिया से संपर्क करने का प्रयास किया किन्तु उससे संपर्क नही हो सका। बैेंक जाकर पता करने पर जानकारी मिलीे की वह रुपये बैंक में जमा नही किया है। मीतेश कुछ समय पूर्व में प्रार्थी अन्य भागीदारी को भरोसे में लेकर फर्म से अलग—अलग समय में 10,00,000/-(अक्षरी दस लाख रूपये) प्राप्त चुका था। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि मीतेाश बैंक में रुपये जमा न करके 16 लाख 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 407 के तहत अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।