The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhSports

रायपुर में देशभर के जूनियर तीरंदाजों ने दिखाई प्रतिभा, विजेता खिलाडिय़ों का हुआ सम्मान

Spread the love


रायपुर। 22 से 30 दिसंबर 2025 तक राजधानी रायपुर में आयोजित 45वीं एनटीपीसी जूनियर (रिकर्व, कंपाउंड एवं इंडियन राउंड) राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में देशभर से आए जूनियर तीरंदाजों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पुरुष एवं महिला वर्ग की रिकर्व स्पर्धा में कड़े मुकाबलों के बीच मेडल टैली घोषित की गई।
70+70 मीटर दूरी – पुरुष वर्ग (रिकर्व) में महाराष्ट्र के सैराज दिनेश हनमे ने 684 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल धामा ने 674 अंकों के साथ रजत तथा राजस्थान के अथर्व शर्मा ने 673 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किया। पुरुष व्यक्तिगत एलिमिनेशन राउंड में हरियाणा के अगस्त्य सिंह ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। राजस्थान के आदित्य जावा दूसरे तथा पश्चिम बंगाल के जुएल सरकार तीसरे स्थान पर रहे। 70+70 मीटर दूरी – महिला वर्ग (रिकर्व) में मध्यप्रदेश की क्रातिका बिचपुरिया ने 659 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। उत्तर प्रदेश की माधवी चौहान (657 अंक) को रजत और हरियाणा की तमन्ना देशवाल (647 अंक) को कांस्य पदक मिला।
महिला व्यक्तिगत एलिमिनेशन राउंड में राजस्थान की प्रांजल ठोलिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरियाणा की तमन्ना देशवाल दूसरे तथा ओडिशा की मानसवरी हसदक तीसरे स्थान पर रहीं। मिक्स्ड टीम रिकर्व स्पर्धा में उत्तर प्रदेश की जोड़ी उज्ज्वल धामा एवं माधवी चौहान ने स्वर्ण पदक जीता। महाराष्ट्र की टीम सैराज दिनेश हनमे एवं कुमकुम अनिल मोहोड़ को रजत, जबकि तमिलनाडु की टीम स्मरण सर्वेश एवं जे. थौफीना बेगम को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन से छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर नई पहचान मिली है। संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश मुरारका ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवा खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और भविष्य के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *