केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर छात्र रोहित एन्जो तिग्गा ने छत्तीसगढ़ को कराटे में दिलाया रजत एवं कांस्य पदक
रायपुर | केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर के कक्षा 11वीं आर्ट्स के छात्र रोहित एन्जो तिग्गा ने छत्तीसगढ़ को दिलाया एक रजत पदक एवं एक कांस्य पदक 11 ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में भाग लेकर यह पदक प्राप्त किया यह चैंपियनशिप 26 नवंबर से 28 नवंबर 2021 तक उत्कल कराटे स्कूल भुवनेश्वर ओडिशा में आयोजित किया गया था जिसमें देश के कुल 4 राज्यों के 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें उड़ीसा , झारखंड , आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी शामिल थे | कराटे चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ को कुल 7 पदक हासिल हुए जिसमें 2 पदक केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर के छात्र रोहित एन्जो तिग्गा ने प्राप्त किया | रोहित ने अंडर-17 वर्ष में 55 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक एवं अंडर-17 कटा में कांस्य पदक प्राप्त किया | रोहित एन्जो तिग्गा ने पूर्व में नेशनल व इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है | इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर की प्राचार्य प्रभा मिंज ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की , विद्यालय के खेल प्रशिक्षक संजय बिसेन व अन्य शिक्षकों सहित विद्यार्थियों में स्कूल स्पोर्ट्स कैप्टन अनिमेष ठाकुर , देवांश तिवारी सहित अन्य छात्रों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी |