खैरागढ़ उपचुनाव:कांग्रेस चुनाव समिति की अहम बैठक में टिकट के लिए कई नाम आए सामने
खैरागढ़/रायपुर । खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में लग गए हैं। भाजपा-कांग्रेस में प्रत्याशी चयन और तैयारियों को लेकर मंथन का दौर जारी है। मंगलवार को कांग्रेस चुनाव समिति की अहम बैठक बुलाई गई थी। इसमें संभावित दावेदारों के नामों पर मंथन किया गया। बैठक में टिकट के लिए कई नाम सामने आए हैं। कुछ नामों के पैनल को सिलेक्ट करने के बाद उन्हें हाईकमान के पास भेज दिया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि बैठक में अब तक 23 से 24 उम्मीदवारों के आवेदन आए हैं। 7 नामों पर बहुत गंभीरता से विचार किया गया है। सूची हाईकमान को भेजी जाएगी। प्रत्याशी को लेकर अंतिम फैसला हाईकमान ही करेगा।