पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से दिया इस्तीफा
THEPOPATLAL पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी ने मंगलवार को हार पर आत्ममंथन करने के लिए उम्मीदवारों की बैठक बुलाई थी। जिसके बाद कांग्रेस हाईकमान ने फीडबैक लिया था और पांचों राज्यों के अध्यक्षों के इस्तीफे की मांग की थी। सिद्धू ने चुनाव प्रचार के दौरान भी अपना इस्तीफा सौंपा था, लेकिन उस वक्त कांग्रेस हाईकमान उनका इस्तीफा स्वीकार करने की स्थिति में नहीं थी। लेकिन अब पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया है।