कोरर के शिवेन्द्र परिहार को भूगोल विषय में पीएचडी की उपाधि
कांकेर। कोरर निवासी शिवेन्द्र बहादुर को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से भूगोल विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। उनके शोध का विषय “छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग-भिलाई नगरों में कार्यशील महिलाओं की कार्यिक दशा एवं जीवन की गुणवत्ता एक भौगोलिक विश्लेषण” था। उन्होंने अपना शोध कार्य पं. रविशंकर शुक्ल विवि के भूगोल अध्ययनशाला की भूतपूर्व विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर डॉ. सरला शर्मा के कुशल निर्देशन में पूर्ण किया है। डॉ. शिवेन्द्र बहादुर कोरर निवासी व्यवसायी हिरेन्द्र सिंह परिहार एवं गायत्री परिहार के पुत्र है। उन्होंने अपने शोध कार्य का श्रेय माता-पिता, शिक्षको एवं मित्रों को दिया है। बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर से भूगोल विषय में गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता शिवेन्द्र पूर्व से ही मेधावी रहें है उन्होंने पं. रविशंकर शुक्ल विवि से एम.फिल. की उपाधि भी पूर्व में प्राप्त की है तथा केंद्र की यूजीसी नेट एवं उच्चशिक्षा विभाग की छत्तीसगढ़ सेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। इंटरनेशनल कांफ्रेंस में छत्तीसगढ़ से दो बार यंग ज्योग्राफर अवार्ड विजेता शिवेन्द्र के द्वारा 11 शोध पत्र का प्रकाशन एवं कई शोध पत्रों का राष्ट्रिय एवं अंतराष्ट्रिय सम्मेलनों में प्रस्तुतिकरण किया गया है वे भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर के छात्र रहे है एवं वर्तमान में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के भूगोल अध्ययन शाला में कार्यरत हैं।