The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

धान खरीदी केन्द्र सोनपुरी में लोगों को लगाया गया कोविड का टीका, कोरोना से बचाव के लिए जिले में तेजी से जारी टीकाकरण…

Spread the love
”बीएन यादव की रिपोर्ट”

कोरबा। कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए कोरबा जिले में तेजी से टीकाकरण जारी है। कोरोना की तीसरी संभावित लहर से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान को और तेज कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। स्वास्थ्य अमलों द्वारा कोविड वैक्सीनेशन से छुटे हुए लोगों को आवश्यकतानुसार कोविड का पहला और दूसरा टीका लगाया जा रहा है। आज विकासखण्ड कोरबा के धान खरीदी केन्द्र सोनपुरी में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा धान बेचने आए किसानों को कोविड का टीका लगाया गया। किसानों ने धान खरीदी केन्द्र में आसानी से टीका लगवाया। धान बेचने आए ग्राम चुईया के किसान शशिकांत, ग्राम औराकछार के किसान दुखुराम, दोंद्रो के किसान रविशंकर और ग्राम तराई डांड के किसान कृष्णा दास ने आसानी से अपना कोविड वैक्सीनेशन सोनपुरी के धान खरीदी केद्र में करवाया। टीका लगानेे वाले किसानों ने सभी लोगों से कोविड टीका लगवाने की अपील भी की।
धान खरीदी केन्द्र सोनपुरी में टीका लगवाने वाले किसानों ने बताया कि खरीदी केन्द्र में टीका लगने से धान बेचने और टीका लगवाने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। धान बेचने के साथ-साथ टीका लगाने का भी काम धान खरीदी केन्द्र में हो रहा है। टीका लगाने के लिए अलग से समय निकालने के भी जरूरत नहीं पड़ी। टीका लगाने और धान बेचने का काम एक ही जगह और एक ही समय पर हो गया है। किसानों ने बताया कि धान खरीदी केन्द्र में सभी जरूरी व्यवस्थाओं के साथ लोगों को टीका लगाया गया है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने धान खरीदी केन्द्रों में भी टीका लगाने के निर्देश दिए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा धान खरीदी केन्द्रों में पहुंचकर किसानों को टीका लगाया जा रहा है। खरीदी केन्द्रों में कोविड वैक्सीनेशन कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे से बचाव के लिए टीकाकरण की नई पहल है। जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए कोविड वैक्सीनेशन महाभियान भी चलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *