क्षत्रिय युवक संघ ने शिक्षा,स्वास्थ्य,स्वरोजगार एवं नशामुक्ति को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
“शैलेश राजपूत की रिपोर्ट”
तिल्दा-नेवरा। राजपूत क्षत्रिय युवा महासभा छत्तीसगढ़ अंचल उप समिति क्रमांक 38271 के तत्वावधान में विगत दिनों क्षत्रिय युवक युवातियो का बैठक संपन्न हुआ । उक्त बैठक में क्षत्राणी सहित , युवा वर्ग एवं बुजुर्ग गणो ने हिस्सा लिया । इस सामाजिक बैठक का प्रमुख उद्देश्य समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना एवं सामाजिक बंधुओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर आत्मनिर्भर बनाना साथ ही ज्वलनशील समाजिक बुराई नशामुक्ति को बढ़ावा देना रहा । जिससे युवा वर्गो का सर्वांगीण विकास एवं भविष्य उज्जवल हो सके, इन तमाम मुद्दों पर सामाजिक युवाओं के आलावा वरिष्ठ जनों ने अपने अपने विचार प्रकट किए । समाजिक उद्देश्यो को लेकर युवाओं ने कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखकर सर्वजातीय बंधुओं से संपर्क बनाए रखने की अपील किया। समाजिक युवा वर्गो के इस पहल का क्षत्राणी मन्दाकिनी सिंह ने सराहना की ,वहीं पुजा सिंह ने क्षत्राणीयो से युवाओं की सोच से प्रेरणा लेकर समाजिक पहल की अपेक्षा किया । इस विषय पर ठाकुर जेठू सिंह ने युवाओं को साथ लेकर क्षत्राणीयो का सहयोग करने का आश्वासन दिया , बैठक में शरिक हुए अनिल सिंह ने जागरूकता अभियान से मिली अनुभव को शेयर किया ।इस समाजिक कार्यक्रम का अध्यक्षता ठाकुर सुनिल सिंह एवं प्रदीप सिंह ने किया , कार्यक्रम में प्रदेश भर के सभी जिलों से सामाजिक बंधुओं ने भाग लिया । कार्यक्रम के सफलता में गणेश सिंह, मनु सिंह, हेमंत सिंह,प्रतिक सिंह, परेटन सिंह, गिरिश सिंह, मुकेश सिंह अभिषेक सिंह, सहित क्षत्रिय स्वजातिय लोगों का अथक योगदान रहा । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश सिंह चौहान ने दिया ।