फैंसी जनरल स्टोर में चोरों ने दबिश देकर नकदी समेत लाखों का समान किया पार,अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर। फैंसी जनरल स्टोर में चोरी का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत संचालक ने अभनपुर थाने में की है। और पुलिस को बताया कि वे जब दुकान खोलकर अंदर देखा तो कपड़ा बिखरा पडा हुआ था। और लॉकर में रखे 38000 रूपये नही था। वही बिक्री हेतु बच्चो एवं रेडीमेंट पेंट शर्ट, कुछ नई साड़ियाँ रखा हुआ था। उसे भी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। जानकारी के मुताबिक छत के जरिए चोर अंदर पहुंचे थे। और वारदात को अंजाम दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। और अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया है।