राजनांदगांव पहुचे भारतीय युवा कांग्रेस संगठन चुनाव के पी आर ओ एवं जेड आर ओ

Spread the love

”उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

राजनांदगांव । भारतीय युवा कांग्रेस चुनाव के लिए नियुक्त पी आर ओ व जेड आर ओ अपने राजनांदगांव दौरे पर रहे व उनके द्वारा नगर स्थित पुराना रेस्ट हाउस में समस्त युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ले कर संगठन चुनाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी व कार्यकर्ताओं के सवालों के जवाब दिए ।
उक्त बैठक में जेड आर ओ एवं पी आर ओ द्वारा बताया गया कि ऑनलाइन सदस्य बनाते ही उनसे 4 वोट डलवाने होंगे जो प्रदेश से ले कर विधानसभा स्तर तक के होंगे इसके अलावा एप्प सम्बंधी जानकारी दी गयी और चुनाव लड़ने हेतु पंजीयन संबधी जानकारी दी, कई कार्यकर्ताओ ने सवाल किए जिसके जवाब चुनाव अधिकारियों द्वारा दिये गए उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी के लिए परफॉरमेंस लिस्ट के अनुसार ही चुनाव लड़े जा सकेंगे, जिला व विधानसभा में कोई भी चुनाव लड़ सकेगा व कई पद आरक्षित भी होंगे, प्रमुख पदों में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिलाध्यक्ष व विधानसभा अध्यक्ष के लिए वोट डाले जाएंगे जो कि ऑनलाइन जोड़े गए सदस्य डालेंगे प्रदेशाध्यक्ष के लिए पूरे प्रदेश के टॉप 3 के इंटरव्यू होंगे व बाकी सभी प्रतिभागियों को पद मेरिट के आधार पर बांटे जाएंगे, उक्त जानकारी प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.