राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में कुर्रा ने मारी बाजी

Spread the love
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम । खुटेरी में आयोजित राज्य स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता का भव्यता से समापन हुआ।प्रतियोगिता में भाग लेने प्रदेश के दूर दूर से प्रतिभागी पँहुचे।जिसमे रायगढ़ बेमेतरा बालोद धमतरी महासमुंद गरियाबंद सिलहट सारंगढ़ सहित 40 टीमो ने खेल में हिस्सा लिया।वही राज्य खेल संघ के सदस्य निर्णायक के रूप में खेल सम्पन कराने मुख्य भूमिका निभाई। कमेंट्रेटर उमाकांत साहू दुष्यंत साहू के कमेंट्री के अनोखे अंदाज ने मैदान व माहौल को रोमांचित कर दिया।महिला दर्शकों से खचाखच भरा रहा मैदान – दर्शकों में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में उत्साह देखने को मिला। दो दिन तक रात्रि के 2 बजे तक महिलाएं मैदान में खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन करने खेल का भरपूर आनंद उठाते नजर आयी।पूरे गांव में मड़ई मेला जैसा माहौल निर्मित रहा आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीण मैच का आनंद उठाने पँहुचे थे।वही खिलाड़ियों के स्वागत में मैदान के प्रवेशद्वार पर बैंड बाजे व रंग बिरंगे फुलझड़ी पटाखों के आवाज में दर्शक नाचते हुए गर्मजोशी से खिलाड़ियों का आत्मीय स्वागत करते नजर आ रहे थे।
40 टीमो से अपने प्रतिद्वंदियों को मात देते हुए 4 टीम विजेता बने।प्रथम स्थान पर कुर्रा की टीम ने कब्जा किया वही दूसरे स्थान पर तमोरा रहे तृतीय स्थान कब्बडी टीम पटेवा व चतुर्थ स्थान पर सेमहराडीह की टीम ने स्थान बनाया।
समापन के अवसर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रूपेश साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने कहा कि खेल मनुष्य के मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्योंकि योग व्यायाम व खेल गतिविधियों से तन स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर मे ही स्वच्छ मन का वास होता है।अध्यक्षता कर रहे योगेश साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर ने कहा कि कबड्डी जैसे पारम्परिक खेलो व खिलाड़ियों को हमे ऐसे खेलो के आयोजन कर प्रोत्साहित करना चाहिए जिसके माध्यम से मोबाइल व टीवी से दूर होकर आज के बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ बने।वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता भागीरथी सिन्हा ने आयोजन समिति हैप्पी नवयुवक क्लब के सदस्यों की तारीफ करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया और भविष्य में इससे भी और भव्य आयोजन करने व अन्य सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों में रुचि लेकर कार्य करने कहा।इस दौरान सभी अतिथि दर्शकों के साथ मैच के समापन तक मैच का आनंद लिए।
इस आयोजन में प्रथम पुरस्कार विजेता टीम को 10001रु ग्राम विकास समिति व ट्रॉफी लेखु साहू के द्वारा द्वितीय पुरस्कार 7001रु सरपंच लक्ष्मी छबिराम साहू व ट्रॉफी बलराम सेन द्वारा तृतीय पुरस्कार 3001रु अमरसिंग निषाद व ट्रॉफी फगनी निषाद द्वारा एवं चतुर्थ पुरस्कार 2001रु की राशि नागेंद्र सेन व ट्रॉफी फगनी निषाद के द्वारा प्रदान किया गया। इसके साथ ही बेस्ट केचर बेस्ट रेडर बेस्ट डिफेंडर व अन्य आकर्षक पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी टीशर्ट व नकद राशि विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया।समिति के इस सदस्यों की रही आयोजन में मुख्य भूमिका बेनीशंकर साहू तेजराम साहू वेदप्रकाश नगारची हेमलाल साहू पप्पूसाहू दुष्यन्त साहू गजेंद्र निषाद लोकनाथ चितरंजन यशवंत डेरहा नेमु चोखेलाल टीकू देवानंद गोपेशसेन नागेश सेन छबिराम साहू चितरंजन रूपेश घनश्याम लेखराज कुंदन चेतन देवानंद जीतू शंकर अमर ईश्वर डोमन लोमश विश्वकर्मा सुरेंद्र निषाद योगेंद्र साहू हेमंत नगारची सुखराम यादव खिलावन पुनीत मुकेश गज्जू धनजी निषाद लल्ला साहू राजकुमार निषाद रिशीराम ध्रुव हुलसी निषाद हरक साहू बचन निषाद दिनेश निषाद खेमू निषाद शंकर निषाद हीरा लाल साहू वासुदेव सुमन डब्बू खोमन आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published.