एसडीएम ने ली शांति समिति की बैठक, शांतिपूर्वक ईद मिलादुन्नबी मनाने की अपील
बलौदाबाजार। राज्य वक़्फ़ बोर्ड के निर्देश पर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में बलौदाबाजार एसडीएम आईएएस प्रतिष्ठा ममगाईं की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें बड़ी सँख्या में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि गण एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने वक़्फ़ बोर्ड और जिला प्रशासन की गाईडलाइन का पालन करते हुए धार्मिक उल्लास के साथ त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। इसके बचाव के लिए प्रचलित तमाम उपायों का पालन करते हुए धार्मिक भावना के अनुरूप सौहाद्रपूर्ण वातावरण में पर्व मनाया जायेगा। इस दौरान मस्जिदों में सामूहिक नमाज़ अदा की जाएगी एवं किसी भी तरह जुलूस एवं जलसा का आयोजन नही किया जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य वक़्फ़ बोर्ड ने ईद पर्व के अवसर पर उक्त सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को दिए हैं। उक्त बैठक में एडिशनल एसपी पीताम्बर पटेल, एसडीओपी बलौदाबाजार सुभाष दास सहित मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मो.जिलानी,ज़ाकिर हुसैन,मो.रियाज़, तनवीर अहमद,सैयद आरिफ अली, अजमल अली एवं टीआई विजय चौधरी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।