The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

कुरुद थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 9 बाइक के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

Spread the love
”दीपक साहू की रिपोर्ट”

धमतरी। जिले के कुरूद थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 9 नौ मोटरसाइकिल बरामद किया है। ये आरोपी इतने शातिर बदमाश हैं कि चोरी के वाहनों की पहचान छिपाने के लिए वाहनों के नंबर प्लेट बदल देते थे। आरोपियों के कब्जे से कुल 9 नग दोपहिया वाहन जिसकी अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है। कुरुद थाना पुलिस ने एक बाइक चोरी के सिलसिले में जांच शुरू की थी और उसके बाद इन आरोपियों तक पहुंची, पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो पांचों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। थाना प्रभारी कुरूद के विशेष टीम द्वारा बताए गए भरदा क्षेत्र में चिन्हांकित कर व्यक्ति को पकड़ा गया,पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम यमन साहू और अन्य पाँच लोग होना बताया। टीम द्वारा आरोपी से वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोल मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा वाहन को थाना कुरूद क्षेत्र ग्राम बगदेही से चोरी से करना बताया गया। टीम द्वारा आरोपी से अन्य वाहनों के चोरी संबंध में आशंका होने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने अन्य गिरप्तार साथियों के साथ धमतरी शहर के एवं नयापारा राजिम,राजाराव पठार,(बालोद)तुमगांव,कुरूद,अर्जुनी के अलग अलग थाना क्षेत्रों के अलग – अलग स्थानों से कुल 09 नग दोपहिया वाहनों को चोरी करना बताया गया। जिस पर टीम द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर उसके कब्जे से 09 नग दोपहिया वाहन, कुल 09नग वाहन जुमला कीमती लगभग 500,000/- रूपये को जप्त किया गया है। आरोपियों द्वारा चोरी के वाहनों की पहचान छिपाने के उद्देश्य से वाहनों के नंबर प्लेट को बदल देता था। आरोपियों से जप्त चोरी की 09 नग दोपहिया वाहनों में थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 391/21, धारा 379 भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध है । आरोपियों से जप्त चोरी की शेष 08 नग दोपहिया वाहन में आरोपियों के विरूद्ध पृथक से थाना कुरूद में धारा 41(1+4) जा.फौ./379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी कुरूद उमेन्द्र टंडन एवं सउनि. पी.एन.ध्रुव,प्रआर. लोकेश नेताम ,प्रआर. अश्वनी बंजारे,आर. राकेश बंजारे, राजू भारद्वाज, त्रिवेंद सिरमोर, मनोज साहू ,टिकेश ध्रुव थाना कुरूद टीम की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *