सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी,अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
”संजय चौबे”
रायपुर। नवा रायपुर उर्जा विभाग मंत्रालय में पदस्थ आफिसर के सूने मकान का ताला तोड़कर नगदी सहित 1 लाख 50 हजार के सामान चोरी कर लेने की रिपोर्ट टिकरापारा थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक हर्ष टावर के पीछे देवपुरी दिनेश चंद्र मिश्रा 58 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह हर्ष टावर के पीछे देवपुरी में अपने परिवार के साथ रहता है। वह 02.07.2022 को अपने पूरे परिवार के साथ घर में ताला लगाकर जगदलपुर शादी कार्यक्रम में गया था। घर में काम करने वाली बाई घर के बाहर पोर्च की साफ सफाई करती थी एवं गमले में पानी डालती थी। 06.07.2022 को सुबह पड़ोसी करूणाकांत ठाकुर ने फोन कर बताया कि आपके घर के बाहर मेन दरवाजा का ताला टुटा हुआ है। जानकारी मिलने पर परिवार सहित जगदलपुर से वापस घर आया देखा तो घर के बाहर मेन दरवाजा का ताला टुटा हुआ था। अंदर जाकर देखने पर पूरे कमरे का दरवाजा व आलमारी खुला हुआ था आलमारी का लाकर टुटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी चेक करने पर एक जोडी सोने का कंगन, दो नग लेपटाप लेनेवो व एचपी कंपनी का, एक सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, एक नग सैमसंग कंपनी का टेबलेट, एक ब्रांडेड जैकेट , नगदी रकम करीबन 25,000 रूपये कुल जुमला कीमती करीबन 150,000 रू. नही था। कोई अज्ञात चोर बीते रात्रि में घर के मेन दरवाजा का ताला तोड़कर आलमारी का लाकर तोडकर उक्त सामान व पैसा चोरी कर ले गया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 क तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।