सेना के चॉपर में आई तकनीकी खराबी के कारण गांव में करनी पड़ी लैंडिंग
THEPOPATLAL हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के उपमंडल गगरेट के आकाश से गुजर रहे सेना के एक चॉपर में तकनीकी खराबी आने के चलते उसकी नकडोह गांव में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक चॉपर के लैंड कर जाने से स्थानीय लोग भी हैरान हो गए।
मौके पर पुलिस जवान भी पहुंच गए और उनसे बातचीत कर सेना के जवानों ने चॉपर में आई खराबी की जानकारी अपने अधिकारियों को दी। जिस पर सेना का एक और चॉपर नकडोह में लैंड हुआ और सेना के आए तकनीकी कर्मचारी चौपर की मरम्मत में जुट गए हैं। चॉपर को देखने के लिए ग्रामीणों में भी उत्साह देखा गया और मौका पर सैकड़ों लोग जमा हो गए।