The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

राजधानी रायपुर की कानून व्यवस्था ध्वस्त, खुलेआम चौक चौराहों में लूट, चाकूबाजी व गोलियां चल रही है – बृजमोहन अग्रवाल

Spread the love

रायपुर । राजधानी रायपुर की कानून व्यवस्था ध्वस्त, खुलेआम चौक चौराहों में लूट, चाकूबाजी व गोलियां चल रही है – बृजमोहन अग्रवाल
भाजपा विधायकों पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पिछले साढ़े तीन साल में रायपुर शहर का विकास कार्य पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। विकास काम बंद पड़े है, विकास की एक ईंट रायपुर में नही रखी गई है। भाजपा सरकार में स्वीकृत कार्यो का ही फीता काटकर व फोटो लगाकर मुख्यमंत्री, मंत्री वाहवाही लूट रहे है। धरातल में कोई काम नही हो रहा है। स्मार्ट सिटी व केंद्र सरकार की योजनाओं व कार्यो को छोड़ दे तो नगर निगम में कोई काम नही है। उक्त विचार भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सुंदरनगर में भूमिपूजन समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया।
श्री अग्रवाल ने पंडित सुंदरनगर लाल शर्मा वार्ड में 41 लाख 96 हजार की लागत से पहाड़ी तालाब का स्मार्ट सिटी योजना से टो वाल, घाट निर्माण, पाथवे निर्माण, पचरियो का पुनर्विकास, प्रकाश व्यवस्था, सामने वाल का कार्य व 16.12 लाख रुपये के नाली, आर सी सी चेयर, नाली कव्हर चेम्बर मरम्मत का कार्य का भूमिपूजन किया।
श्री अग्रवाल ने कहा कि सत्ता के लिए प्रदेश की जनता के साथ छल किया गया, शराबबंदी की घोषणा की गई बंद होने के बजाय शराब की घर पहुच डिलवरी हो रही है, आपको अस्पताल में दवाई नही मिलेगी पर एक फोन पर आपके घर शराब पहुँच जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कर्जमाफी का क्या हुआ? 10 लाख रोजगार का क्या हुआ? बेरोजगारी भत्ता का क्या हुआ? बुजुर्गों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन का क्या हुआ? निराश्रित पेंशन का क्या हुआ किसानों को दिए जाने वाले पेंशन का क्या हुआ? कांग्रेस की घोषणा सिर्फ और सिर्फ घोषणा ही रह गई वोट लेकर सत्ता में आने के बाद जनता से इन्हें कोई लेना-देना नहीं।
रायपुर शहर के विकास को इस सरकार ने अपने अनिर्णय की भेट में चढ़ा दिया है। स्काई वॉक, अटल एक्सप्रेस वे, शारदा चौक-तात्यापारा सड़क चौड़ीकरण पर साढ़े तीन साल में कोई निर्णय नही हो पाया आखिर क्यों?
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मृत्युंजय दुबे, महेश शर्मा, रामकिंकर सिंह, राकेश सिंह, मनीषा चन्द्राकर, पायल अम्बवानी, रंभा चौधरी, पद्मनी वर्मा, ललिता वर्मा, प्रताप यादव, सुमित शर्मा, अमित शर्मा, जितेंद्र शर्मा, सचिन सिंघल, रति राम साहू, भूषण साहू, राजकुमार अग्रवाल, अन्नू रागाघाटे, सपना अवधिया, शैलेश गढ़ेवाल सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *