नीरव मोदी व मेहुल चौकसी की तरह लोन घोटाला करने वाले कोयला कारोबारी पर सीबीआई ने किया मामला दर्ज
THEPOPATLAL सीबीआई ने भोपाल के एक कोयला कारोबारी पर बैंक के 175 करोड़ रुपए गबन करने का मामला दर्ज किया है। कारोबारी पर आरोप है कि उसने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी व मेहुल चौकसी की तरह लोन घोटाला किया है। बैंक की शिकायत पर सीबीआई ने घोटाले की जांच शुरू कर दी है। सीबीआई को हुई शिकायत में बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया है कि कोयला कारोबारी अनिल जैन को वर्ष 2014 में 175 करोड़ रुपए का लोन दिया गया था। यह कर्ज 90 से 180 दिन की लाइन ऑफ क्रेडिट पर था। इसका मतलब यह था कि जैन को 180 दिन के भीतर लोन चुकता करना होगा। जैन ने यह रकम नहीं चुकाई तो बैंक ने भोपाल स्थित सीबीआई दफ्तर में जैन व उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामले में सीबीआई ने जैन समेत 6 पार्टनरों को भी आरोपी बनाया है।