यूपी चुनाव में 200 से ज्यादा जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी,फर्जी वोटिंग का भी लगाया आरोप
THEPOPATLAL यूपी में 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है। दोपहर 3 बजे तक 46.70% वोटिंग हो चुकी है। 200 से ज्यादा जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी सामने आई है। सबसे ज्यादा शिकायतें गोरखपुर, महाराजगंज, बस्ती से आई हैं। गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे चंद्रशेखर ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शिवपुर सहबाजगंज में वोट डालने पहुंची महिला को बताया गया कि उसका वोट पहले ही पड़ चुका है। महिला को लेकर बूथ पर पहुंचे चंद्रशेखर को देख विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। उधर, मानबेला में भी कई घंटे ईवीएम खराब रही।