The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

आत्मानंद स्कूल के लिलिपुट डांस ने छोड़ी छाप

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। छ.ग. शासन की स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना अंतर्गत शास. राम बिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल राजिम का प्रथम वार्षिकोत्सव “अभ्युदय” दानदाता स्व. रामविशाल पांडेय जी के पुत्र लोकेश पांडे जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विशेष अतिथि के रूप में राजीम नगर के लगभग सभी जाने-माने एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधि गण शामिल हुए। नगर की प्रथम नागरिक नगर पंचायत अध्यक्षा रेखा सोनकर, सभापति पुष्पा गोस्वामी, सोसायटी अध्यक्ष, विकास तिवारी, मंडी अध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी, वरिष्ठ नेता डी के ठाकुर, नीरज ठाकुर, एल्डरमैन गिरीश राजानी, वरिष्ठ नेता कालुराम ध्रुव, पद्ममा दुबे , मनीष दुबे, ताराचंद मेघवानी सहित अनेक जनप्रतिनिधि इस भव्य समारोह “अभ्युदय” के गवाह बने। प्राचार्य संजय एक्का ने अपने स्वागत उद्बोधन में विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि शासन की उत्कृष्ट शिक्षा योजना की मंशानुरूप बच्चों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए हम कृत संकल्प हैं। उन्होंने विद्यालय की छोटी-बड़ी समस्याओं का निदान में सहयोग के लिए उपस्थित जनप्रतिनिधियों से सादर निवेदन किया है। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित लोकेश पांडे विशेष अतिथि के रूप में जनप्रतिनिधियों ने अपने उद्बोधन में प्राचार्य को विश्वास दिलाया कि विद्यालय हित में जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी वे सहर्ष करेंगे।विद्यालय के हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही माध्यम के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों परंपरागत गीतों पैरोडी गीतों आदि में अपने नृत्य कला का प्रदर्शन किया वहीं कुछ गीतों में नृत्य के माध्यम से विद्यार्थियों ने हास्य उत्पन्न करने की कला का भी प्रदर्शन किया। शिक्षक पुनेश्वर साहू के निर्देशन में प्राइमरी के विद्यार्थियों द्वारा “लिलिपुट डांस” नगर वासियों के लिए एक नायाब प्रस्तुति थी। अंत में पालकों की विशेष फरमाइश पर प्राचार्य संजय एक्का जो स्वयं एक गीतकार, संगीतकार और गायक ने एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। इन कार्यक्रमों को तैयारी करवाने में विद्यालय के शिक्षकगण कैलाश साहू अंगेश गंगेले प्रणीति चंद्राकर, नेहा सिंह, पिंकी तारक, नारायण लाल साहू, मोनिका मालवीय, योगिता देवांगन, जितेंद्र साहू, जमील अहमद, कंचन चंद्राकर, पूर्णेन्द्र बाघमार, नीता यादव, पुनेश्वर साहू, दीपक साहू, उपासना भगत आदि का विशेष योगदान था। संपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम को तैयार करने में एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा सांस्कृतिक प्रभारी समीक्षा गायकवाड का विशेष मार्गदर्शन था। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी समीक्षा गायकवाड एवं कंचन चंद्राकर ने किया। आभार प्रदर्शन एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा ने किया। सम्पूर्ण व्यवस्था सम्बन्धी जिम्मेदारी में संतोष सूर्यवंशी के साथ भंवरलाल ध्रुव, एम के चंदन, राजकुमार यादव, एम एल सेन, विक्रम सिंह ठाकुर, गोपाल देवांगन, कमल सोनकर शिखा महाडिक, अंजू मारकंडेय, अजय गिरी गोस्वामी, नंदलाल साहू, नेतराम साहू, सुभाष शर्मा, राकेश साहू, प्रेमलता ठाकुर , श्यामरतन साहू, परमेश्वर श्रेय, राकेश ठाकुर, निर्मला, रमन खिलेश्वर, सेवन, आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के पालक समिति के अध्यक्ष शिवराज देवांगन, उपाध्यक्ष मंजू साहू, सदस्य गण अमजद खान, ओम प्रकाश राजपूत, महेंद्र कश्यप, खुशी साहू, विनय तिवारी, सलमा कौसर, आभा गुप्ता, ओमप्रकाश बंजारे, रामशिला साहू, बलवंत राव शिंदे, किरण देवांगन, नीलम साहू, अजय गुप्ता, गायत्री पवार, हेमलता साहू, रिकेश साहू एवं समस्त बालकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। समिति के सभी सदस्यों एवं पालकों ने तन मन धन से सहयोग कर इस आयोजन को अभूतपूर्व सफल बनाने में सहयोग किया। इस योगदान के लिए प्राचार्य संजय एक्का एवं प्राचार्य बी एल वर्मा ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया। चुंकि यह विद्यालय संकुल केन्द्र भी है अतः इस सत्र में संकुल के अंतर्गत आने वाले पांच सेवा निवृत्त शिक्षकों एवं पांच उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसकी व्यवस्था में संकुल समन्वयक सुभाष शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *