The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

मतदान के ठीक पहले आबकारी अमला द्वारा की शराब जब्त

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट ”

कांकेर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, भंडारण, विक्रय और परिवहन के विरुद्ध आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा सतत कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में आज आबकारी अमला प्रभारी अधिकारी वृत्त अंतागढ़ द्वारा ग्राम नयापारा अंतागढ़ निवासी 36 वर्षीय श्रीमती खेमलता दुग्गा पति कमलूराम दुग्गा द्वारा अवैध शराब बेचते हुए 09 पाव गोवा स्पेशल व्हिस्की जप्त कर धारा 34(1) ’’ख’’ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इसी तरह अंतागढ़ तहसील के ही ग्राम इमलीपदर में 18 हजार 450 रूपये के कुल 192 नग पाव देशी शराब प्लेन को जब्त कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) के अंतर्गत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार प्रभारी अधिकारी वृत्त चारामा द्वारा ग्राम डूमरकोट थाना चारामा निवासी 47 वर्षीय धनेश पोया पिता घसिया राम को अवैध शराब बेचते हुए 15 पाव च्वाईस व्हिस्की जब्त कर धारा 34(1) ’’ख’’ के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। चारामा तहसील के ग्राम जवरतरा मार्ग में कुल 12 हजार 480 रूपए के कुल 117 पाव शराब प्लेन मदिरा को जप्त किया गया। अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत प्रकरण कायम कर आरोपियों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *