लाइन गुरु एप के माध्यम से क्रिकेट सट्टे के पैसे का लेनदेन करने वाला शराब दुकान का मैनेजर हुआ गिरफ्तार
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”
कांकेर। छत्तीसगढ़ राज्य में जहाँ एक तरफ जुआ सट्टा को लेकर पुलिस प्रशासन सटोरियों तक पहुँचने व उन पर कार्यवाही हेतु तरह तरह के हथकण्डे अपना रही है तो वहीं शातिर सटोरियों द्वारा नये एप्लिकेशन के माध्यम से इस कारोबार को बढ़ाने में लगे हुए है।ऑनलाइन क्रिकेट आईपीएल सट्टा में संलिप्तता के आरोपी नरहरपुर अंग्रेजी शराब दुकान के सुपरवाईजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि नरहरपुर के अंग्रेजी शराब दुकान में सुपर वाईजर के पद में पदस्थ जीतू चंद्राकर को पुलिस ने गिरफ्तार है जिसके कब्जे से ऑनलाइन एप्लीकेशन लाइन गुरु के माध्यम भारी मात्रा में उसके मोबाईल फोन से पैसे का लेन देना हुआ है। जिसे पुलिस ने अपने गिरफ्त में लिया है फिलहाल पुलिस मोबाईल से हुए सट्टे के पैसे के लेन देन की बारीकी से जांच कर रही है। वहीं आरोपी जीतू चंद्राकर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है।*और भी नाम आ सकते है सामने*इस कार्यवाही के बाद पुलिस को अहम सुराग मिलने की भी चर्चा जोरों शोरो से चल रही है क्योंकि आरोपी शराब दुकान का सुपर वाईजर अपने मोबाईल फ़ोन से कई लोगों से सट्टे के पैसे का लेन-देन किया है।इसके पहले भी शराब दुकान में *कार्यरत दो कर्मचारियों पर हो चुकी है कार्यवाही*यह बताना लाजिमी है कि कांकेर में पदस्थ रहे दो कर्मचारियों पर भी आईपीएल सट्टा में संलिप्त दो कर्मचारियों पर कार्यवाही हो चुकी है हालांकि यह कार्यवाही कांकेर जिले से बाहर हुई है पर ये भी कांकेर शराब दुकान में पदस्थ रह चुके है।इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी कांकेर अविनाश ठाकुर ने बताया के ऑनलाईन एप्लिकेशन के माध्यम से आरोपी शराब दुकान का मैनजर सट्टा के पैसे का लेनदेन करता था जिसके तहत उसे गिरफ्तात कर उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 4,6,7,8* के तहत कार्यवाही की गई है।