The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

पशुपालकों को गोबर खरीदी से मिलेगा रोजगार: विष्णु जांगड़े

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम । गुरुवार को चौबेबांधा गौठान में गोबर खरीदी शुरू हुआ। शुभारंभ अवसर पर ग्राम गौठान प्रबंधन समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। सर्वप्रथम संजय आंडे ने 4 क्विंटल 44 किलो गोबर बेचें। उसके बाद बिसाहीन यादव ने 47 किलो गोबर लाए थे जिन्हें खरीदी गई। इस तरह से प्रथम दिन लगभग 5 क्विंटल गोबर की खरीदी हुई। उपस्थित ग्राम सरपंच एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तथा सदस्यों की मौजूदगी में इलेक्ट्रॉनिक कांटा का पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विष्णु राम जांगड़े ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना गोबर खरीद ने पशुपालकों को रोजगार दिया है। यह पहली सरकार है जिन्होंने गोधन के महत्व को समझा और गोबर खरीदी जैसे इंतजाम कर पशुओं के जतन करने वाले पशुपालकों को उनके गोबर के बदले उन्हें पैसे देने की योजना ने कई किसानों की तकदीर बदल दी है। दूसरी ओर गौठान योजना से पशुओं की देखरेख भी हो रही है। सरपंच दुलीचंद आंडे ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से देवनारायण आंडे,गौतरिहा चेलक, दिलीप साहू, लीला राम साहू, उत्तम साहू, किशोर पटेल, चुंबन साहू, हीरालाल पाल, रोहित यादव, केसाराम यादव, सावित्री ध्रुव, टिकेश्वरी सोनकर, लक्ष्मी साहू समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *