The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

रसोइया महासंघ ने हड़ताल के बाद विशाल रैली निकाल भरी हुंकार ज्ञापन सौंप मांगे पूरी करने डटे

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। पिछले 8 सितम्बर से रसोईया संघ अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है रसोइयों के हड़ताल पर चले जाने से स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का कार्य बुरी तरह से प्रभावित भी हो गई है।बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से हड़ताल का दौर सा छतीसगढ़ में माहौल बना हुआ है एक के बाद एक कई विभाग के अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर बैठ अपनी मांगों को सरकार से मनवाने तरह-तरह के प्रदर्शन किये गये इसी कड़ी में रसोईया संघ भी मैदान पर उतर गये पिछले 8 सितम्बर से कलेक्ट्रेट मार्ग पर हड़ताल पर बैठने के बाद आज रसोईया महासंघ के बैनर थे सड़क पर उतर आये व सरकार को मांगे पूरी करने जमकर नारेबाजी भी की गई। जिसमें प्रदेश के राजा अपना वायदा पूरा करो और अपना कर्तव्य पूरा करो और हमारी मांगे पूरी करने के बाद फिर से आपको राजगद्दी पर बैठाएंगे इस प्रकार की नारेबाजी माईक पर किये गये है जोकि चर्चा का विषय बना रहा।बता दें कि मध्याहन भोजन रसोइयों के हड़ताल में चले जाने से स्थिति यह है कि स्कूल में छात्र व शिक्षक भोजन तैयार कर रहे है जिनकी कुछ तस्वीरें भी कांकेर में वायरल हो चुकी है बावजूद सरकार इनकी मांगे सुनने को तैयार नहीं जिससे नाराज संघ के सदस्यों ने आज जिला मुख्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। सभा के बाद विशाल रैली निकाली गई और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौप कर मांगे पूरी करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *