एक दर्जन से अधिक महिलाओं को विश्वास में लेकर निकलवाया लोन,8 लाख 38 हजार रुपये लेकर हुई फरार, ठगी का मामला दर्ज

Spread the love

”संजय चौबे”

रायगढ़ । जिले के पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने एक दर्जन से अधिक महिलाओं को पहले विश्वास में लिया उसके बाद उनसे बैंक से लोन निकलवा कर किस्त पटाने का भरोसा दिया,बाद में लाखों रुपये लेकर फरार हो गई। मामले की रिपोर्ट पुसौर थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम औरदा पुसौर जिला रायगढ़ निवासी मीरा साव 55 वर्ष पति पालेश्वर साव ने 7 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थिया के देवर की बेटी विधावती साव पति मनोज साव निवासी ग्राम औरदा ने पीड़िता को विश्वास में लेकर अलग-अलग बैंक से 2 लाख 20000 रुपये लोन निकलवा कर रुपये लिये और बैंको का किश्त जमा करने का वादा किया। लेकिन रुपये लेने के बाद वह धोखाधडी कर अपना पता ठिकाना बदल अपना मोबाइल भी बंद कर दिया। बैंको का किश्त जमा नहीं होने से बैंक वाले पीड़िता के घर आकर तकादा कर रहे है। विधावती साव पीड़िता के अलावा गांव की एक दर्जन महिलाओं से भी ठगी किया और माह जुलाई 2021 से मई 2022 तक की अवधि में महिलाओं से बैंक से रकम निकलवा कर उनका रुपये लेकर किश्त जमा करने का विश्वास दिलाया। लेकिन रुपये लेने के बाद वह रकम लेकर फरार हो गई है। विधावती ने करीब 13 महिलाओं से 8,38,915 रूपये का ठगी कर गांव छोड़ कर भाग गई है। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने फरार महिला के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.