मड़ई मेला हमारे छत्तीसगढ़ की परंपरा का मुख्य अंग : दीपेंद्र साहू
धमतरी। क्षेत्र में मड़ाई मेला की धूम छत्तीसगढ़ की परंपरा के अनुसार दीपावली भाई दूज पर्व मनाने के बाद मड़ाई मेला का आयोजन विभिन्न ग्रामों में किया जाता है, इसी कड़ी में अंगारमोती मां की याद में विगत कई वर्षों से ग्राम अंगारा में मड़ई मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें परंपरा अनुसार पूरे गांव के इष्ट देवी देवताओं का पूजा अर्चना कर मडई एवं डांग को पूरे गांव में घुमा कर गांव की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना किया जाता है। विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व जनपद सदस्य डीपेंद्र साहू ने कहा कि मडई मेला हमारे छत्तीसगढ़ के परंपरा का मुख्य अंग है, जिसमें हमारे दूरदराज के रिश्तेदार एवं इष्ट मित्रों का मुलाक़ात मडई के बहाने हो जाता है, इसी क्रम में ग्राम अंगारा में मड़ई कार्यक्रम में मुख्य रूप रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालाराम साहू, पूर्व जनपद सदस्य भगत सिंह यादव, पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत जुनवाणी राकेश साहू एवं पूर्व सरपंच चिरौंजी लाल साहू ग्राम पुरी, हुलास राम साहू, पूर्व सरपंच शोभा राम साहू, तुला राम साहू, किरण सिन्हा सरपंच धौराभाठा एवं गांव के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित खोकर एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।