चलती ट्रैक्टर से नीचे गिरा व्यक्ति,पहिए के नीचे दबने से हुई मौत
”संजय चौबे”
रायपुर। आरंग में एक व्यक्ति ट्रैक्टर में बैठकर जाते समय नीचे गिर गया,जिससे ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबने से गंभीर चोट लगने पर उसकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट आरंग थाने में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम भानसोज आरंग निवासी कुमारी हेमलता देवांगन 37 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थिया का पिता रमेश देवांगन 15 मई को सुबह काम पर गया था,दो 2 बजे उसे गांव के एक व्यक्ति ने फोन करके बताया कि उसके पिता की ट्रैक्टर से गिरने से मृत्यु हो गई है। घटना की सूचना पर प्रार्थिया मौके पर पहुंची तो उसके पिता शव अस्पताल के ड्रेसिंग रुम में रखा हुआ था। ट्रैक्टर चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाने की वजह से उसके पिता गाड़ी से नीचे गिरकर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गए,जिससे बुरी तरह से कुचल जाने उनकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रेक्टर क्रमांक CG04 HM 4315 के चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर अपराध दर्ज कर लिया है। इसी तरह ग्राम लखौली थाना आरंग का निवासी मानसिंग यादव 37 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह हाईवा ट्रक में हेल्फरी का काम करता है,15 मई को हाईवा क्रमांक CG04 JD 8803 का चालक महेन्द्र निर्मलकर के साथ ग्राम पारागांव से तामासिवनी जाते समय आरंग रेल्वे क्रासिंग के आगे मोड ग्राम ओडका के पास शाम करीब 07.00 बजे हाईवा चालक तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने जा रहे सायकल सवार एक व्यक्ति को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिसकी मौके पर मृत्यु हो गई। जिसके बाद हाईवा चालक मौके से वाहन खड़ी करके भाग गया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर धारा 304 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।