The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

मरार पटेल महासंघ करेगा प्रतिभाओं का सम्मान, रायपुर में होगा आयोजन

Spread the love

”दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा।
पिछले वर्ष 24 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में इंडोर स्टेडियम रायपुर में महासंघ का एकीकरण हुआ। इसके पहले समाज भोयरा , कोसरिया और हरदिहा अलग अलग घटकों में बटा था। महासंघ गठन पश्चात समाज में अलग अलग प्रकोष्ठों का गठन प्रदेश अध्य्क्ष देवचरण पटेल ने किया जिससे समाज को सही दिशा और दशा मिल सके। कर्मचारी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष लिलार सिंह पटेल को बनाया गया। लिलार सिंह ने अपनी टीम का विस्तार करते हुए एक बहुत बड़ा आयोजन 25 दिसंबर को रायपुर में आयोजित कर रहे हैं जिसमें समाज के अलग अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। रायपुर के रविन्द्र मंच, काली बाड़ी में जागेश्वर कौशल और गौतमचंद पाटिल के मुख्य आतिथ्य तथा महासंघ अध्यक्ष देवचरण पटेल के अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कक्षा दसवीं – बारहवीं सहित विश्वविद्यालयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के विद्यार्थियों को तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सामाजिक जनों को सम्मानित किया जाएगा। कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रांताध्यक्ष लिलार सिंह पटेल ने बताया प्रतिभा सम्मान आयोजित करने का उद्देश्य समाज के प्रतिभाओं को आगे लाना है जिससे उन्हें प्रोत्साहन मिल सके। कर्मचारी प्रकोष्ठ समाज के शैक्षणिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में समाज का वेबसाइट विकसित किया जा रहा है जिसके माध्यम से सतत कैरियर गाइडेंस दिया जाएगा। वहीं आयोजन को सफल बनाने लगातार बैठक की जा रही है। छ.ग.मरार पटेल महासंघ कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लीलार सिंह पटेल ने सभी सामाजिक जनों से निवेदन करते हुए कहा है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *