ब्लैक बोर्ड में उत्तर लिखकर करा रहे थे सामूहिक नकल,शिक्षिका की जेब से मिली नकल सामाग्री
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के दो निजी स्कूलों में सामूहिक नकल कराए जाने का मामला सामने आया है। एक निजी स्कूल में शिक्षक ब्लैक बोर्ड में उत्तर लिखकर सामूहिक नकल करवा रहे थे जबकि दूसरे निजी स्कूल में ड्यूटी नहीं होने के बावजूद शिक्षिका ब्लेजर की जेब में नकल सामग्री लेकर बच्चों को उपलब्ध करा रही थी। पहली बार किसी शिक्षिका की जेब से नकल सामाग्री बरामद हुई है। जिला शिक्षा अधिकारी डा संजय गुहे ने दोनों निजी स्कूलों का प्रतिवेदन माध्यमिक शिक्षा मंडल को भेज दिया है। केंद्राध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
सरगुजा के जिला शिक्षा अधिकारी डा संजय गुहे के नेतृत्व में शिक्षा विभाग की टीम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं बोर्ड गणित विषय की परीक्षा की जांच के लिए सीतापुर क्षेत्र में गई हुई थी। सबसे पहले सीतापुर के इंदिरा गांधी मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल की औचक जांच की गई। यहां ब्लैक बोर्ड में शिक्षक द्वारा उत्तर लिखवा कर सामूहिक नकल कराया जा रहा था। शिक्षा विभाग की उड़नदस्ता टीम जैसे ही स्कूल में पहुंची,शिक्षकों द्वारा ब्लैक बोर्ड को मिटाने का प्रयास किया गया लेकिन ब्लैक बोर्ड में गणित के हल किए गए प्रश्न नजर आ रहे थे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षकों को जमकर फटकार लगाई तथा ड्यूटी में तैनात शिक्षकों का बयान दर्ज कराया। यहां से टीम सीधे ग्राम सूर्यापारा स्थित क्रिश्चियन हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंची। इस स्कूल में भी नकल देखने को मिला। यहां दो अनियमितता पाई गई। गणित विषय की परीक्षा होने के बावजूद विषय शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी,यह नियमों के विपरीत था। बताया जा रहा है कि दो कमरे में परीक्षा चल रही थी। टीम के सदस्य अलग-अलग दो कमरे में गए।एक कमरे से एक शिक्षिका बड़ी तेजी से बाहर निकल रही थी। उनके ब्लेजर का जेब फूला हुआ था। उनका हाव-भाव भी संदिग्ध था। टीम के सदस्यों ने उन्हें रोककर पूछताछ की तो जेब में मोबाइल होने की बात कही गई। जब मोबाइल बाहर निकलवाया गया तो नकल सामाग्री भी बरामद हुई। शिक्षिका शीतल अग्रवाल के ब्लेजर के जेब से नकल सामाग्री मिलने के बाद जब परीक्षा ड्यूटी पत्रक की जांच की गई तो पता चला कि उनकी ड्यूटी भी नहीं लगाई गई थी, इसके बावजूद वे अनाधिकृत रूप से स्कूल में पहुंची थी।नकल सामाग्री बरामद होने को सामूहिक नकल से जोड़कर देखा जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी डा संजय गुहे ने बताया कि इंदिरा गांधी मेमोरियल सीतापुर स्कूल के संचालक और केन्द्राध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, वही क्रिस्चियन हायर सेकेंडरी स्कूल सूर्यापारा के केंद्राध्यक्ष तथा सहायक केंद्राध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
”संजय चौबे”