सरस्वती शिशु मंदिर राजिम में गणित – विज्ञान मेला का आयोजन
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम । श्रीकुलेश्वर नाथ बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर राजिम में तीन दिवसीय गणित ,विज्ञान मेला का आयोजन संपन्न हुआ इस प्रतियोगिता में 19विद्यालय के भैया /बहन ने हिस्सा लिया जिसमें 380 भैया /बहन प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम की प्रमुख विधा विज्ञान प्रदर्श, विज्ञान प्रयोग, विज्ञान पत्र वाचन, विज्ञान प्रश्न मंच, गणित प्रदर्श, गणित प्रयोग, गणित पत्र वाचन, गणित प्रश्न मंच आदि विविध कार्यक्रम संपन्न हुए जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर राजिम के भैया/ बहनों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।इस कार्यक्रम का उद्देश्य भैया/बहनों में गणित शिक्षण को सहज सरल एवं रोचक बनाना एवं वर्तमान पीढ़ी को गणित एवं विज्ञान से जोड़ना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चूडामणी सोनी (सहायक यंत्री नवापारा), विशेष अतिथि रूपेंद्र साहू (प्राचार्य कोठीगांव, छुरा) एवं विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष राघोबा महाड़िक व्यवस्थापक अजय साहू कोषाध्यक्ष राम कुमार गोस्वामी सदस्य शिवकुमार सिंह ठाकुर, छाया राही, कालूराम ध्रुव, योगेश शुक्ला, सुरेन्द्र साहू प्राचार्य गोविंद राम चौधरी प्रधानाचार्य नामदास लहरे एवं विभाग समन्वयक मानिक राम साहू, नरेन्द्र साहू (प्रचार्य देवभोग), एवं 19विद्यालय के संरक्षक आचार्य/ दीदी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।