हो सकता है राजीवलोचन भगवान की दर्शन पश्चात सीएम दे राजिम जिला की सौगात

Spread the love

”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम।
सोमवार को शाम 5:00 बजे जैसे ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हेलीपैड पर पहुंचे। लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। क्योंकि मुख्यमंत्री अपने राजिम विधानसभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान छुरा, फिंगेश्वर में घोषणाओं की झड़ी लगा दी। इनके घोषणा से लोग प्रसन्न हुए लेकिन सबसे बड़ी घोषणा बची हुई है। राजिम विधानसभा मुख्यालय में जिसे किया जाना जरूरी समझा जा रहा है। तीन लाख जनता की एक ही आवाज कि राजिम जिला बने। सुबह से मुख्यमंत्री के आगमन के समय तक लोगों में कौतूहल थी लेकिन जैसे ही पहुंचे उसके बाद जिले की मांग पूर्ण होने पर अखियां बिछा दी। जनता पल पल की जानकारियां एकत्रित करने के लिए मोबाइल फोन से अपडेट लेते रहे। वैसे भी फिंगेश्वर की भेंट मुलाकात कार्यक्रम में विधायक अमितेश शुक्ल बोलना शुरू किया तो लोग उनके ही ओर देख रहे थे कि जिले की मांग पर उन्होंने सर्वदलीय बैठक में स्पष्ट रूप से कहा था कि मैं जोर शोर से उठाऊंगा। वह शायद धर्म नगरी में ही यह बात कहने के लिए फिंगेश्वर में जिले के मामले पर एक शब्द नहीं कहा। शायद विधायक शुक्ला यह मांग राजिम में ही उठायेंगे। अब लोगों को राजिम में ही इंतजार है कि विधायक अमितेश शुक्ला राजिम को जिला बनाने की बात कहें और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजिम जिला की घोषणा करें। समाचार लिखे जाने तक सीएम का समाज प्रमुखों से मेल मुलाकात तय था। उसके बाद रात्रि विश्राम रेस्ट हाउस में किया जाना है सुबह 6 दिसंबर को भगवान राजीवलोचन की दर्शन पूजन तथा कुछ कार्यक्रमों के साथ ही देवभोग गमन करना है। लोगों को पूर्ण विश्वास है कि राजिम को जिला की सौगात जरूर काका देंगे। उन्होंने सोमवार को जो घोषणा की है वह इस प्रकार है। फिंगेश्वर उप-तहसील को पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा। फणीकेश्वर नाथ शासकीय महाविद्यालय फिंगेश्वर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण की घोषणा। फिंगेश्वर के 6 प्राथमिक और 4 माध्यमिक शालाओं में आवश्यक अतिरिक्त कक्ष हेतु 133.12 लाख रुपए देने की घोषणा।
पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास गरियाबंद में स्वीकृत सीट क्षमता में 50 सीट की वृद्धि करते हुए 100 सीटर करने की घोषणा।
कोपरा को नगर पंचायत बनाने की घोषणा।
छात्र-छात्राओं की मांग पर आईटीआई फिंगेश्वर को बाबा गुरुघासीदास के नाम पर करने एवं 48 कम्प्यूटर देने की घोषणा।
भेण्डरी से रवेली के बीच नवीन पुल निर्माण की घोषणा।
सिलयारी बाहरा से संतोषपुरी धाम ग्राम पंचायत पतोरा-पनियारी में पहुंच मार्ग बनाने की घोषणा।
कासरबाय से पतोरादादर मार्ग आर डी.1350 मी में स्थित जर्जर पुल की मरमत की घोषणा।
हरदी – कसरबाय – बेहराबुड़ा मार्ग पर स्थित पगार नाला पर पुल निर्माण की घोषणा।
ग्राम बोरसी के हाई स्कूल के हायर सेकेण्डरी में उन्नयन की घोषणा।
कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय फिंगेश्वर हेतु नवीन भवन की घोषणा।
18 गांव के पेयजल और सिंचाई हेतु अकरबारा में बैराज नाला निर्माण की घोषणा।

हो सकता है मुख्यमंत्री भगवान राजीवलोचन के दर्शन पश्चात दे राजिम जिला की सौगात

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम जहां भी गए हैं लोगों की मांग अवश्य पूरा किए हैं राजिम क्षेत्र के एक बड़ी आबादी को पिछले तीन दशक से लगातार इंतजार है कि राजिम जिला बने। प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्यमंत्री 6 दिसंबर दिन मंगलवार को सुबह भगवान राजीवलोचन का दर्शन करने मंदिर जाएंगे। लोग अनुमान लगा रहे हैं हो सकता है कि भगवान राजीवलोचन का दर्शन करने के बाद ही वह राजिम को जिला बनाने की सौगात दे। जनता बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और एक एक मिनट गिन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.