महापौर व आयुक्त पहुंचे मोती तालाब, छठ पर्व पर साफ सफाई विद्युत व्यवस्था का लिया जायजा,कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुये छठ पर्व मनाने महापौर ने की अपील
राजनांदगांव। छठ पर्व पर साफ सफाई-विद्युत एवं अन्य व्यवस्था का जायजा लेने आज महापौर हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी मोती तालाब पहुचे। उन्होंने मोती तालाब के चारों ओर साफ सफाई कर, दवाई का छिडकाव कर चूना लाईन डालने प्र.स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव को निर्देश दिये। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य गणेश पवार, राजस्व विभाग के प्रभारी सदस्य व वार्ड पार्षद विनय झा एवं पार्षद ऋषि शास्त्री भी उपस्थित थे। महापौर देशमुख एवं आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य अधिकारी व स्वास्थ्य अमला से कहा कि मोती तालाब के चारो ओर साफ सफाई कर, किनारे की अनावश्यक झाडी काटे व दवा का छिडकाव करे, पचरी को साफ कर चुना लाईन डाले तथा कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने पचरी में सामाजिक दूरी का पालन करने गोला बनावें, ताकि पूजा करने वाले सामाजिक दूरी का पालन करते हुये गोले में खडे होकर पूजा कर सके। साथ ही तालाब के आस पास विद्युत व्यवस्था भी दुरूस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। इसके अलावा चिखली तालाब के पास भी साफ सफाई करने, दवा का छिडकाव कर चुना लाईन डालने व प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त करने निर्देशित किये। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों और कार्तिक पूर्णिमा को ध्यान में रखते हुये शहर में साफ सफाई एवं मोहारा नदी सहित शहर के तालाबों जैसे रानी सागर, बुढ़ा सागर के साथ साथ अन्य तालाबोें के आस पास साफ सफाई व विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करें। महापौर हेमा देशमुख ने नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुये छठ पर्व एवं अन्य त्यौहार सुरक्षित रहकर मनावें। मास्क का उपयोग करे, सामाजिक दूरी बनाये रखे, पूजा स्थल व तालाब में भीड़ एकत्रित न करे। कोरोना संक्रमण से बचने कोरोना का टीका जरूर लगावे, ताकि हम आने वाले समय में सभी त्यौहार उमंग व उल्लास के साथ मना सके।