अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ की बैठक हुई संपन्न
रायपुर/धमतरी । गोंडवाना भवन रायपुर में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ की बैठक संपन्न हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष फगन सिंह कुलस्ते केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर छत्तीसगढ़ राज्य के प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव जगजीवन नायक, राष्ट्रीय सचिव भोला सिंह गौड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुणा केराम, प्रदेश अध्यक्ष संत कुमार नेताम, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम के आतिथ्य में बैठक हुई। बैठक में सत्यनारायण सिंह, राम लखन सिंह, रेणुका सिंह, उर्मिला सिंह, विद्या सिदार,बजरंग ध्रुव,दरोगा सिंह, खूब लाल ध्रुव, जगमोहन सिंह,भूलन सिंह, प्रताप सिंह, रामप्रताप मरावी, बीरबल साहनी, वेद सोरी,सोनावती उरे, राधा सिंह उपस्थित रहे। अखिल भारतीय गोड आदिवासी संघ की यह बैठक प्रमुख रूप से गोंड समाज प्रदेश अध्यक्ष के नियुक्ति के संबंध में आयोजित किया गया था। इसमें राष्ट्रीय नेतृत्व को 3 नाम का पैनल बनाकर भेजा गया है। पहला नाम मोहन सिंह टेकाम, दूसरा श्याम लाल मरावी, तीसरा नाम सत्यनारायण सिंह का है। समाज के आर्थिक राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। समाज को किस प्रकार से आर्थिक सामाजिक राजनीतिक रूप पर मजबूत बनाया जाए समाज प्रमुखों के द्वारा चर्चा किया गया।