रेकी कर सूने मकान का ताला तोड़कर किया लाखों का चोरी,अंतरराज्यीय चोर सहित 2 गिरफ्तार,20 तोला सोना,नगदी डेढ लाख रुपये एवं चांदी के गहने जब्त
रायपुर। सरस्वती नगर में सूने मकान में लाखों की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी में एक अंतरराज्यीय शातिर चोर उड़िसा का है, वहीं दूसरा आरोपी रायपुर का रहने वाला है। दोनों की मुलाकात उड़िसा में हुई थी। जहां चोरी की पूरी साजिश रची थी।
इसके बाद ओडिशा राउरकेला निवासी संतोष सिंह उर्फ सोनू तीन माह पहले रायपुर आया और कोमल दास मानिकपुरी से मिला। इसके बाद शहर के रेकी शुरू की। थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत अनुव्रत विहार टीचर्स कालोनी कोटा स्थित मेडिकल स्टोर संचालक के घर धावा बोला। पुलिस ने आरोपितों को 24 घंटे में ओडिशा से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी की नकदी रकम डेढ लाख रुपये, लगभग 20 तोला सोने के जेवर, एक किलो 250 ग्राम चांदी के जेवरात एवं घटना में प्रयुक्त आई-20 कार जब्त की गई।
मामले का राजफाश करते हुए एडिशनल एसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि प्रार्थी गिरिराज शर्मा 37 वर्ष अपने भाई की शादी के लिए टाटानगर लड़की देखने परिवार सहित गए थे। जब वापस आये तो घर में चोरी हो गई थी। प्रार्थी ने सरस्वती नगर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरस्वती नगर थाना पुलिस और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम ने जांच शुरू की। आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पुलिस को एक संदिग्ध कार के बारे में पता चला। इसके बाद पुलिस ने उसकी जांच शुरू की। आरोपित ओडिशा भाग निकले थे। तत्काल एक टीम को रवाना किया गया। जहां से उन्हें गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया।
गिरफ्तार आरोपी संतोष राठौर उर्फ सोनू शातिर चोर व लूटेरा है। राउरकेला ओडिशा का निवासी है। संतोष राठौर तीन महीने से रायपुर के सड्डू में किराए से रह रहा था। उसके खिलाफ राउरकेला में चोरी और लूट के 12 अपराध कायम हैं जिनमें वह कई बार जेल जा चुका है। वहीं आरोपी कोमल दास मानिकपुरी भी थाना नेवरा से बाइक चोरी और थाना आजाद चौक से लैपटाप चोरी के प्रकरणों में पूर्व में जेल जा चुका है।