नाबालिग पुत्र ने अपने माता-पिता की हत्या कर शव को घर में दफना,आरोपी गिरफ्तार
अम्बिकापुर। अम्बिकापुर जिले के उदयपुर थाना अंतर्गत ग्राम खोधला में दोहरा हत्याकांड का मामला सामने आया है। जहां नाबालिग पुत्र ने ही अपने माता-पिता की हत्या कर घर में ही शव को दफना दिया। लगभग 5 दिन बाद मृतक के भाई ने उदयपुर थाना को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची उदयपुर पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम और मजिस्ट्रेट के आने के बाद पंचनामा की कार्रवाई कर शव को जमीन खोद कर बाहर निकाला गया। बरहाल इस हत्याकांड के मामले में नाबालिग पुत्र को उदयपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, वही पूछताछ में नाबालिक ने बताया कि परिवार के सदस्यों उसे लाड-प्यार नहीं करते थे जिससे नाबालिग अपने माता-पिता से काफी चिड़ा-चिड़ा रहता था। और इसी वजह से नाबालिग ने इस घटना को अंजाम दिया। मृतक का नाम जयराम सिंह उम्र 50 वर्ष, और मृतका फुलसुंदरी बाई उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है। बरहाल मृतक और मृतका के शव को फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम और मजिस्ट्रेट के सामने निकाल कर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। वही इस हत्याकांड के बाद ग्राम खोधला में हड़कंप मच गया है। साथ ही एक साथ दो लोगों की हत्या होने से गांव में शोक की लहर है।