एसबीआई के सीएसपी में बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटे पांच लाख रुपये,हवा में फायरिंग कर हुए फरार
बिहार। सिवान में गुरुवार को एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र बसंतपुर थाना क्षेत्र के शहरकोला बाजार में तीन की संख्या में आए बदमाशों ने दोपहर घुस कर पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। अपराधियों ने दहशत फैलाने पहले हवा में फायरिंग की फिर पिस्टल के बल पर ग्राहकों को बंधक बनाया और लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बसंतपुर थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव के रहने वाले आनंद कुमार शहरकोला बाजार में एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र खोले हुए हैं। गुरुवार को वह अपने सीएसपी में थे।वहीं, केंद्र पर ग्राहकों की भी भीड़ थी। इसी दौरान दिन के करीब सवा बारह बजे तीन की संख्या में बाइक सवार बदमाश पहुंचे और ग्राहकों को एक कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद बदमाश सीएसपी संचालक पर पिस्टल तान दिया और दूसरे बदमाशों ने हवा में दो फायर किया और आनंद कुमार से पांच लाख रुपए लूट कर फरार हो गये।
बता दें कि सिवान में लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं। करीब तीन माह पहले सिवान के स्टेशन रोड स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में लाखों रुपये की हुई लूट का पर्दाफाश नहीं हो सका है. इसके बाद पुलिस को चुनौती देते हुए बदमाशों ने शहर के सबसे व्यस्त रहने वाले इलाके बबुनिया रोड में स्थित इंडियन बैंक से करीब 20 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। आज पांच लाख रुपये की एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से लूट हो गई।इंडियन बैंक से हुई लूट मामले में थानेदार को सस्पेंड किया गया लेकिन कांड का खुलासा नहीं हो सका है।

