The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

विधायक डाक्टर केके ध्रुव की सजन्नता फिर आई सामने, दिव्यांग पर नजर पड़ते ही अधिकारी को बुलाकर दिलवाई ट्रायसायकिल

Spread the love

प्रयास कैवर्त की रिपोर्ट

गौरेला पेन्ड्रा मरवाही। मरवाही विधायक डाक्टर केके ध्रुव की गिनती सत्ता पक्ष के कद्दावर विधायको में होती है। यही नहीं उन्हे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर चरणदास महंत जी का भी खास माना जाता है। इन सबके बावजूद वे सत्ता पक्ष के चकाचौंध से दूर अपनी सजन्नता,सहजता सरलता व एक चिकित्सक के रूप में क्षेत्र में ज्यादा जाने जाते हैं।वे कभी भी वंचितों शोषितो व गरीबों की सेवा करने में पीछे नहीं हटते।आज एक ऐसा ही वाकया गौरेला में हुआ जब मरवाही विधायक डा केके ध्रुव मरवाही विधानसभा के गौरेला क्षेत्र के दौरे में रहे। अपने दौरे के बाद आज जैसे ही वे जनपद पंचायत गौरेला के कार्यालय में जाने लगे उनकी नज़र गंगापुर से आए महीपाल भैना पर पड़ी जो वही जनपद सभागार के बाहर बैठा था और जो अस्थि बाधित विकलांग था। वह ठीक से चल नहीं सकता था और लाठी के सहारे मुश्किल से चल रहा था।मरवाही विधायक डा केके ध्रुव ने उसके पास जाकर उसकी परेशानी पूछी और उसके समस्याओं के तत्काल निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। यही नहीं विधायक डाक्टर केके ध्रुव ने उसी समय समाज कल्याण विभाग के सहायक संचालक सुनील मिश्रा को बुलाकर उस दिव्यांग को तत्काल ट्रायसाइकिल देने के निर्देश दिए। फिर क्या था माननीय मरवाही विधायक डा केके ध्रुव के निर्देश मिलते ही समाज कल्याण के सहायक संचालक सुनील मिश्रा ने एक ट्रायसायकिल मंगवाई और विधायक डाक्टर केके ध्रुव ने उस ट्रायसाइकिल को उस दिव्यांग को स्वयं अपने हाथो से दिया।अपना खुद का ट्राईसाइकिल पाकर वह दिव्यांग खुशी से फूला नहीं समा रहा था और मरवाही विधायक डाक्टर केके ध्रुव को दुवाएं देते नही थक रहा था।इस अवसर पर विधायक डा के. के. ध्रुव अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जनपद अध्यक्ष गौरेला ममता पैकरा, बाला कश्यप सांसद प्रतिनिधि,शुभम मिश्रा,संतोष वर्मा, अफसर खान, मुद्रिका सिंह सर्राथी, अमृत लाल गुप्ता एडवोकेट, एवम समाज कल्याण विभाग के सहायक संचालक सुनील मिश्रा, कोमल सोनी पुनर्वास सहायक, विक्रम कोल, दीनदयाल ओट्टी उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *