The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

बैंक प्रबंधन की लापरवाही से महिला के खाते से पैसा हुआ गायब,शिकायत करने के बाद आया वापस

Spread the love


पेंड्रा । मरवाही के कॉपरेटिव बैंक में खाताधारक के पैसा कटने का मैसेज मोबाइल पर देख इसकी शिकायत बैंक में करने के बाद बैंककर्मियों ने पैसे वापस डाल दिए। जिस पर खाताधारक ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है।
दरअसल मरवाही के कॉपरेटिव बैंक में खाताधारक रामवती शर्मा के मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज आया, जिसके बाद उन्होने बैंक में संपर्क किया। जहां बैंक अधिकारी ने बताया कि खाते का एटीएम किसी और को जारी कर दिया गया, इसलिये पैसे कटे। शिकायत की बात कहने पर बैंक कर्मचारियों ने पैसे खाते में वापस जमा करवा दिए और शिकायतकर्ता का एटीएम निरस्त कर दिया। इस पर शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि बैंक अधिकारियों ने ही पैसा निकाल लिया और जब शिकायत की बात की, तो फिर से रकम जमा करा दिया गया। यदि मोबाइल पर मैसेज नहीं आया होता तो पता भी नहीं चलता। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी जीपीएम से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *