विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शिव मंगल महिला समिति का विभिन्न कार्यक्रम 50 से अधिक बच्चे हुए शामिल

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला कबीरधाम के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव एवं समाज कल्याण उपसंचालक अभिलाषा पांडे एवं जिले के नोडल अधिकारी के रूप में डॉक्टर अरुण चौरसिया जी एवं सीनियर सिटीजन क्लब के सभी मेंबर उपस्थित थे साथ ही शिवमंगल महिला समिति दुर्ग शाखा कवर्धा वृद्धाश्रम वरिष्ठ नागरिक व सामग्री एवं भोरमदेव नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र कवर्धा संस्था के द्वारा आयोजित कार्यक्रम बच्चों का चित्रकला एवं रंगोली स्पर्धा नशा तंबाकू तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष पर अनेकों तंबाकू हानिकारक चित्र एवं रंगोली बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई 50 बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई जिसमें सभी बच्चों एवं माता-पिता भी ने जोरों शोरों से हिस्सा लिया। साथ ही सभी को मैडल पहनाकर सम्मान कियस गया। इस प्रतियोगिता में सभी शिवमंगल महिला समिति के स्टाफ का सहयोग समिति की संचालिका शोभना यादव एवं सहायक संचालक निशांत यादव एवं अधीक्षक अमित शर्मा, अतुल राजपूत नीतू चंद्रवंशी, चुन्नी ठाकुर, अर्चना यादव एवं लक्ष्मी झारिया एवं सभी स्टाफ उपस्थित रहे इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं मुख्य भूमिका में मंच का संचालन करते हुए मत सलमान खान के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.