The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

पशु पक्षियों से लगाव इतना ज्यादा की घर को ही बना लिया चिड़िया घरl

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। शहर के आमापारा स्थित एक घर इन दिनों कौतूहल का विषय बना हुआ है जिसको देख लोग प्रेरित हो पशु पक्षियों के प्रेमी होने लगे है।आमापारा स्थित राजकुमार खटवानी की पुत्री स्मिता खटवानी ने अपने घर को ही चिड़ियाघर बना लिया है। जहाँ घर को नीचे से लेकर ऊपर तक घोसलों से भर दिया वहीं चिड़ियों के लिए दाना पानी पेड़ पौधे सब की व्यवस्था की गई है जिसको देखने के बाद हर कोई पशु पक्षी के प्रेमी होने को मजबूर हो रहे है। यही नहीं स्मिता बताती है कि इनका एक कांकेर एनिमल लवर्स के नाम से ग्रुप भी बना हुआ है जिसमें करीब पांच से छः लोग है जोकि बेघर पशुओं के लिए खाना सहित उन्हें सड़क दुर्घटना से बचने व घायल जानवरों का इलाज भी करते है जो कि एक सराहनीय पहल है।*गांव के माहौल को अपने शहर के घर में लाने की थी जिद, तो बना लिया चिड़िया घर*शहर में आने से पहले खटवानी परिवार एक गांव में अपना जीवन यापन करते थे जिसके चलते उनका लगाव शुरू से ही पशु पक्षियों से रह है। भाग दौड़ की जिंदगी में वे गांव के घर को छोड़ शहर में आ बसे जिसके बाद से स्मिता पशु पक्षियों के लिए कुछ ऐसा करने की सोचती रही जिससे उसे गांव जैसा माहौल मिले इसी के चलते वह अपने घर को ही चिड़िया घर बना डाली।*केशकाल घाट के बंदर भी हर मंगलवार को करते है इस ग्रुप का बेसब्री से इंतजार*स्मिता खटवानी व इनका ग्रुप हर मंगलवार को केशकाल घाट में जाकर बंदरो के लिए फल व पानी की व्यवस्था करते है जिसके कारण हर मंगलवार को वहाँ के बन्दर इनका बेसब्री से इंतजार करते है। जिनके लिए इनका ग्रुप बकायदा ड्रम में पानी भरकर व फल चना फल्ली आदि खाद्य सामग्री लेकर जाते जिसके चलते वहाँ के बन्दर एनिमल लवर ग्रुप के दीवाने हो गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *