कुरमातराई में मनाई गई मां कर्मा की पावन जयंती, डीपेंद्र साहू एवं उमेश साहू ने कार्यक्रम में पहुंचकर ग्रामीणों को दिए बधाई
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्त माता कर्मा की 1006 वीं जयंती ग्राम कुरमातराई में समस्त साहू समाज के द्वारा मनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम मातृशक्तियों के द्वारा शोभायात्रा निकालकर गांव का भ्रमण किया गया एवं सभी सामाजिक बंधुओं के द्वारा भक्त माता कर्मा, राजिम भक्तिन दाई, दानवीर भामाशाह, तेलीनसत्ती माता की जयकारे के साथ भ्रमण करते हुए लगाते रहे। सभी के द्वारा मां कर्मा की मंगल आरती की गई। पावन जयंती के शुभ अवसर पर डीपेंद्र साहू प्रदेश साहू समाज संगठन सचिव एवं उमेश साहू सांसद प्रतिनिधि अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। डीपेंद्र साहू ने कहा कि जितने भी समाजिक पदाधिकारी का साहस बढ़ाते हुए कहा कि समाज को संगठित रखते हुए मजबूत बनाएं और युवा वर्ग सभी कार्य में जोड़ कर समाज में आगे आने के लिए प्रोत्साहित करें, जिससे हमारा समाज अत्यधिक मजबूत होगा। विषम परिस्थिति, शिक्षा, प्रतियोगिता परीक्षा में युवाओं को सहयोग देवें, जिससे वह मजबूत होकर समाज का नाम रोशन करेंगा। उमेश साहू ने कहा कि साहू समाज बहुत बड़ा समाज है, और निरंतर आगे बढ़ रही हैं। विभिन्न क्षेत्रों में आगे होकर साहू समाज का मान सम्मान बढ़ा रहे हैं। नवगठित तेलीनसत्ती-भानपुरी परिक्षेत्र अध्यक्ष नंदकुमार साहू, संरक्षक प्रफुल्ल साहू, सचिव गोवर्धन साहू, ग्रामीण साहू समाज पूर्व अध्यक्ष सुरेश साहू एवं मगन साहू ने सभी सामाजिक बंधुओं को संबोधित करते हुए समाज में एकता बनाए रखने की बात कही। अतिथि के रूप में मंच पर मुख्य रूप से सरपंच पवन साहू, उपसरपंच मटोरिया साहू, परिक्षेत्र युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष गैंदलाल साहू, परिक्षेत्र सदस्य तेजस साहू, आदिवासी समाज अध्यक्ष गणेश ध्रुव, तरुण साहू, घनश्याम साहू, साहू समाज देमार अध्यक्ष विजय साहू, पीपरछेडी भूपत साहू, टीकम साहू, मंचासिन रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए साहू समाज अध्यक्ष सतीश साहू, उपाध्यक्ष योकेश साहू, सचिव शेष नारायण साहू, कोषाध्यक्ष दुष्यंत साहू, सह सचिव अक्षय कुमार साहू, युवा प्रकोष्ठ नोमेश्वर साहू, नीलम साहू, सूरुज बाई साहू सहित सभी पदाधिकारी गण एवं सामाजिक बंधु ने अपनी सहभागिता दिए।